ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में प्रसव के दौरान महिला की मौत, हंगामे के बाद अस्पताल सील - Negligence in delivery - NEGLIGENCE IN DELIVERY

अंबेडकरनगर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान हुई लापरवाही (Negligence in delivery) से प्रसूता की जान चली गई. प्रसूता की मौत से आक्रोशित परिजनों के हंगामे को बाद अस्पताल को सील कर दिया गया है.

अम्बेडकरनगर का निजी अस्पताल.
अम्बेडकरनगर का निजी अस्पताल. (Photo Credit-Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 1:09 PM IST

अंबेडकरनगर : जलालपुर थाना इलाके के जलालपुर अकबर पुर मार्ग पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डाॅक्टरों की लापरवाही से हुई है. वहीं अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुचे सीओ और एसडीएम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया.



जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना इलाके के वाजिदपुर निवासी राजू गौड़ की पत्नी बिंदु गौड़ को प्रसव पीड़ा के चलते मंगलवार को जलालपुर अकबरपुर रोड पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया, लेकिन प्रसव के कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन बिंद को लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बिंदू की मौत के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंच गए और डाॅक्टरों पर लापरवाही और देरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इसी बीच परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल संचालक फरार हो गया. इसी बीच किसी अस्पताल में हंगामा की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पहुंते सीओ जलालपुर और एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शान्त कराया. वहीं सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. अस्पताल को सील कर दिया कर दिया गया है. जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

अंबेडकरनगर : जलालपुर थाना इलाके के जलालपुर अकबर पुर मार्ग पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डाॅक्टरों की लापरवाही से हुई है. वहीं अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुचे सीओ और एसडीएम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया.



जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना इलाके के वाजिदपुर निवासी राजू गौड़ की पत्नी बिंदु गौड़ को प्रसव पीड़ा के चलते मंगलवार को जलालपुर अकबरपुर रोड पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया, लेकिन प्रसव के कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन बिंद को लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

बिंदू की मौत के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंच गए और डाॅक्टरों पर लापरवाही और देरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इसी बीच परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल संचालक फरार हो गया. इसी बीच किसी अस्पताल में हंगामा की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पहुंते सीओ जलालपुर और एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शान्त कराया. वहीं सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. अस्पताल को सील कर दिया कर दिया गया है. जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें : एएनएम ने घर में चल रहे ब्यूटी पार्लर में कराई डिलीवरी, गर्भवती-नवजात की मौत, सीएमओ ने किया सस्पेंड

यह भी पढ़ें : दस साल बाद नर्सिंग होम की लापरवाही पर लगाया 30 लाख का जुर्माना - Varanasi news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.