अंबेडकरनगर : जलालपुर थाना इलाके के जलालपुर अकबर पुर मार्ग पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद प्रसूता की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. परिजनों का आरोप है कि प्रसूता की मौत डाॅक्टरों की लापरवाही से हुई है. वहीं अस्पताल में हंगामे की सूचना पर पहुचे सीओ और एसडीएम ने किसी तरह परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया.
जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना इलाके के वाजिदपुर निवासी राजू गौड़ की पत्नी बिंदु गौड़ को प्रसव पीड़ा के चलते मंगलवार को जलालपुर अकबरपुर रोड पर हाथी पार्क के पास स्थित श्यामा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका ऑपरेशन कर प्रसव कराया गया, लेकिन प्रसव के कुछ देर बाद उसकी हालत खराब होने लगी तो डॉक्टरों ने उसे हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया. जिसके बाद परिजन बिंद को लेकर लखनऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
बिंदू की मौत के बाद गुस्साए परिजन अस्पताल पहुंच गए और डाॅक्टरों पर लापरवाही और देरी का आरोप लगाना शुरू कर दिया. इससे अस्पताल में अफरातफरी मच गई. इसी बीच परिजनों का आक्रोश देख अस्पताल संचालक फरार हो गया. इसी बीच किसी अस्पताल में हंगामा की सूचना पुलिस को दी. इस दौरान मौके पर पहुंते सीओ जलालपुर और एसडीएम ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शान्त कराया. वहीं सीएमओ डाॅ. राजकुमार ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है. अस्पताल को सील कर दिया कर दिया गया है. जांच कराकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : दस साल बाद नर्सिंग होम की लापरवाही पर लगाया 30 लाख का जुर्माना - Varanasi news