कोटा. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस एग्जाम (नीट यूजी) की हिंदी माध्यम से तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. उन्हें अब स्टडी मैटेरियल और लेक्चर वीडियो हिंदी में मिलेंगे. इसकी शुरुआत कोटा की निजी कोचिंग संस्थान की ओर से की गई है.
निजी कोचिंग संस्थान आकाश के संचालक दीपेंद्र शर्मा ने बताया कि कोटा में कोचिंग कर रहे विद्यार्थियों में 30-70 का अनुपात हिंदी और अंग्रेजी का है. अंग्रेजी माध्यम के 70 फीसदी बच्चों के लिए मैटेरियल पूरी तरह उपलब्ध है, लेकिन हिंदी माध्यम के बच्चों के लिए नहीं था. इसे ध्यान में रखते हुए अब हिंदी में स्टडी मैटेरियल उपलब्ध कराने की शुरुआत की गई है. ऐसे में अब हिंदी माध्यम के छात्रों को वीडियो लेक्चर और स्टडी मैटेरियल हिंदी में मुहैया कराए जाएंगे. वर्तमान में उन्हें अंग्रेजी माध्यम के ही स्टडी मैटेरियल के जरिए पढ़ाई करनी पड़ रही थी.
इसे भी पढ़ें - Special : कोटा कोचिंग में नया Concept, मोबाइल और बाहर निकलने पर पाबंदी...कमरों में लॉक का सिस्टम भी नहीं
वहीं, दीपेंद्र शर्मा ने दावा किया कि ऐसा करने वाला उनका पहला संस्थान है. फिलहाल यह सुविधा नीट यूजी के स्टूडेंट के लिए है. आगामी दिनों इसे इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE) के लिए भी लागू किया जाएगा. इसके लिए कंटेंट तैयार किए जा रहे हैं. दीपेंद्र शर्मा के मुताबिक राजस्थान बोर्ड में हिंदी माध्यम से 10वीं और 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या 13 लाख के आसपास हैं.
इसे भी पढ़ें - Special : कोटा की कोचिंग इंडस्ट्री का देशभर में सिक्का, ओवरसीज में भी करवा रहे एंट्रेंस की तैयारी
इनमें से जेईई की परीक्षा देने वाले करीब 70 हजार और नीट यूजी की परीक्षा देने वाले 1.25 लाख हैं. इतने स्टूडेंट की मदद राजस्थान में इस नए कंटेंट और वीडियो के जरिए की जा सकती है. उनका कहना है कि वर्तमान में स्टूडेंट पढ़कर जब चले जाते हैं तो इंग्लिश मीडियम के विद्यार्थियों को कोई डाउट होने पर वो वीडियो लेक्चर और कंटेंट से आगे बढ़ जाते हैं, लेकिन हिंदी मीडियम के छात्रों को कुछ हद तक दिक्कतें पेश आती हैं, लेकिन हिंदी माध्यम स्टडी मैटेरियल उपलब्ध होने से उनकी समस्याओं का भी निदान हो सकेगा.