ETV Bharat / state

NEET-UG 2024 EXAM: छात्र बोले- दो विषयों के प्रश्न आसान लेकिन एक पेपर था कठिन - NEET UG EXAM

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 5, 2024, 9:00 PM IST

564 केंद्रों पर आयोजित नीट यूजी परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई. वहीं, परीक्षा देने आये छात्रों ने बातचीत में बताया कि फिजिक्स और बायोलॉजी के प्रश्न तो काफी आसान थे, लेकिन केमिस्ट्री के प्रश्न थोड़े बहुत कठिन थे.

नीट अभ्यर्थी
नीट अभ्यर्थी (ETV BHARAT)

NEET परीक्षा पेपर पर छात्रों की राय (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : एनटीए द्वारा बनाए गए कुल 564 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई. दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में से एक भारतीय विद्या भवन से परीक्षा देकर निकले नीट यूजी के अभ्यर्थियों ने बताया कि फिजिक्स और बायोलॉजी के प्रश्न बहुत ज्यादा सरल थे, लेकिन केमिस्ट्री के प्रश्न कुछ कठिन थे.

वहीं, कुछ छात्रों ने बताया कि तीनों विषयों के पेपर में प्रश्न काफी आसान थे. इस दौरान पेपर देकर बाहर निकले कुछ छात्रों के चेहरे पर खुशी थी तो कुछ छात्र परेशान भाव में दिखे. इस दौरान एक अभ्यर्थी राहुल कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि तीनों पेपर आसान थे, लेकिन बायोलॉजी और फिजिक्स के प्रश्न आसान थे. केमिस्ट्री के प्रश्न थोड़े हार्ड थे. हालांकि, मेरा पेपर अच्छा गया है. मुझे 680 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद है. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था.

एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें बायोलॉजी के प्रश्न सबसे ज्यादा सरल लगे. फिजिक्स के प्रश्न भी ठीक थे. केमिस्ट्री के प्रश्न उन्हें कठिन लगे. वह अपनी 12वीं की परीक्षा के बाद से ही करीब एक साल से नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने के अलावा एक कोचिंग सेंटर से ऑनलाइन क्लास लिया था.

ये भी पढ़ें : डीयू में आयोजित होने वाले रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध,आयोजन को बताया राजनीति से प्रेरित

वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी शिवकुमार ने बताया कि मैं पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रहा हूं. यह पेपर काफी अच्छा था. मैंने सारे प्रश्न बनाए हैं, जिससे रिजल्ट भी अच्छा आने की उम्मीद है. मैं परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले ही पहुंच गया था. ड्रेस कोड का जो नियम था, उसको भी हमने फॉलो किया और परीक्षा केंद्र पर भी सारी व्यवस्था ठीक थी. गर्मी की वजह से कमरे के अंदर ही पानी पीने की भी व्यवस्था रखी गई थी. बता दें, NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी पढ़ें : जेएनयू प्रशासन का नोटिस, प्रशासनिक-शैक्षणिक भवनों के पास विरोध प्रदर्शन करना होगा दंडनीय अपराध

NEET परीक्षा पेपर पर छात्रों की राय (ETV BHARAT)

नई दिल्ली : एनटीए द्वारा बनाए गए कुल 564 परीक्षा केंद्रों पर नीट यूजी की परीक्षा रविवार को समाप्त हो गई. दिल्ली के परीक्षा केंद्रों में से एक भारतीय विद्या भवन से परीक्षा देकर निकले नीट यूजी के अभ्यर्थियों ने बताया कि फिजिक्स और बायोलॉजी के प्रश्न बहुत ज्यादा सरल थे, लेकिन केमिस्ट्री के प्रश्न कुछ कठिन थे.

वहीं, कुछ छात्रों ने बताया कि तीनों विषयों के पेपर में प्रश्न काफी आसान थे. इस दौरान पेपर देकर बाहर निकले कुछ छात्रों के चेहरे पर खुशी थी तो कुछ छात्र परेशान भाव में दिखे. इस दौरान एक अभ्यर्थी राहुल कुमार सिंह ने बातचीत में बताया कि तीनों पेपर आसान थे, लेकिन बायोलॉजी और फिजिक्स के प्रश्न आसान थे. केमिस्ट्री के प्रश्न थोड़े हार्ड थे. हालांकि, मेरा पेपर अच्छा गया है. मुझे 680 से ज्यादा नंबर आने की उम्मीद है. यह उनका तीसरा अटेम्प्ट था.

एक अन्य अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें बायोलॉजी के प्रश्न सबसे ज्यादा सरल लगे. फिजिक्स के प्रश्न भी ठीक थे. केमिस्ट्री के प्रश्न उन्हें कठिन लगे. वह अपनी 12वीं की परीक्षा के बाद से ही करीब एक साल से नीट यूजी की तैयारी कर रही थी. उन्होंने परीक्षा की तैयारी के लिए लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने के अलावा एक कोचिंग सेंटर से ऑनलाइन क्लास लिया था.

ये भी पढ़ें : डीयू में आयोजित होने वाले रन फॉर विकसित भारत को लेकर शिक्षक संगठनों का विरोध,आयोजन को बताया राजनीति से प्रेरित

वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी शिवकुमार ने बताया कि मैं पिछले दो साल से नीट की तैयारी कर रहा हूं. यह पेपर काफी अच्छा था. मैंने सारे प्रश्न बनाए हैं, जिससे रिजल्ट भी अच्छा आने की उम्मीद है. मैं परीक्षा केंद्र पर दो घंटे पहले ही पहुंच गया था. ड्रेस कोड का जो नियम था, उसको भी हमने फॉलो किया और परीक्षा केंद्र पर भी सारी व्यवस्था ठीक थी. गर्मी की वजह से कमरे के अंदर ही पानी पीने की भी व्यवस्था रखी गई थी. बता दें, NEET UG परीक्षा में शामिल होने के लिए देशभर से 24 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.

ये भी पढ़ें : जेएनयू प्रशासन का नोटिस, प्रशासनिक-शैक्षणिक भवनों के पास विरोध प्रदर्शन करना होगा दंडनीय अपराध

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.