बाड़मेर. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी का आयोजन रविवार को बाड़मेर सहित पूरे देश भर में किया. परीक्षा को लेकर किए गए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बावजूद भी बाड़मेर जिले में एक डमी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंच गया.
बाड़मेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बॉस ने बताया कि अतरी देवी उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्य ने सूचना दी थी कि नीट परीक्षा में केंद्र पर डमी अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचा है. इस पर पुलिस ने उस डमी अभ्यर्थी को दस्तयाब कर लिया और कोतवाली थाने में उससे पूछताछ शुरू की गई. उन्होंने बताया कि सांचौर जिले के मेघावा निवासी भागीरथ राम विश्नोई अपने छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया था. उसका छोटा भाई गोपालराम भी बाड़मेर में ही है. जिसे भी दस्तयाब कर थाने लाया गया है. बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें- नीट की परीक्षा देते डमी कैंडिडेट समेत 6 गिरफ्तार, अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था Doctor - Dummy Candidate in NEET UG
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में डमी अभ्यर्थी भागीरथ राम ने बताया कि 4-5 बार नीट की परीक्षा दे चुका है और वर्ष 2023 में नीट में उसका सलेक्शन हो गया था. वह जोधपुर में एक मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. उसने पूछताछ में बताया कि अपने छोटे भाई को डॉक्टर बनाने के लिए उसने यह कदम उठाया. बता दें कि बाड़मेर में आठ परीक्षा केंद्रों पर नीट परीक्षा का आयोजन हुआ था. सभी सेंटरों पर कुल 2654 परीक्षार्थियों ने अपनी किस्मत आजमाई थी.