ETV Bharat / state

हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 शुरू, जानिए दस्तावेज सत्यापन की जरूरी बातें - Haryana NEET UG Counseling

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 2, 2024, 11:00 PM IST

Haryana NEET UG Counseling: हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 के उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन शुरू हो गया है. अभ्यर्थी नीट स्कोरकार्ड समेत सभी मूल दस्तावेज साथ लेकर आयें. उन्हें अपने लिए आवंटित संस्थान में 5 सितंबर तक शामिल होना होगा.

Haryana NEET UG Counseling
हरियाणा में नीट यूजी काउंसलिंग राउंड-1 शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

चंडीगढ़: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के नतीजे घोषित होने के बाद 2 से उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. 27 अगस्त 2024 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार USHURG की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार आज आवंटित कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन करवा रहे हैं. उम्मीदवार हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का नतीजा वेबसाइट uhsrugcounciling.com पर देख सकते हैं.

आवंटित संस्थान में 5 सितंबर तक होना होगा शामिल

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, हरियाणा ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी) 2024 राउंड-1 काउंसलिंग में आवंटित सीटें मिलने पर उम्मीदवार आज, 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे. हरियाणा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 4 सितंबर है. आवंटित संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि व समय 5 सितंबर की शाम 5 बजे तक है.

उम्मीदवार इन मूल दस्तावेजों को रखें साथ

उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज जैसे कि नीट स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने हैं. कॉलेज द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवार भी दस्तावेजों की स्वत: सत्यापित फोटो कॉपी जमा करेंगे. कॉलेज अधिकारी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विवरण सहीं हैं और काउंसलिंग के दौरान दी गई जानकारी से मेल खाते हैं.

समय पर रिपोर्ट नहीं तो फिसल सकती है सीट

सफल सत्यापन और शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवारों को अनंतिम प्रवेश पत्र प्राप्त होगा. यह पत्र पाठ्यक्रम और कॉलेज में उम्मीदवार के प्रवेश की पुष्टि करता है. लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि कोई अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने में विफल रहता है तो उसकी सीट रद्द हो सकती है. ऐसा होने पर अभ्यर्थी आवंटित सीट पर अपना दावा खो सकता है.

ये भी पढ़ें- मां टीचर, पापा इंजीनियर, बेटे ने नीट पीजी 2024 में गाड़ दिया झंडा, जानिए चंडीगढ़ के वैभव गर्ग के बारे में सबकुछ

ये भी पढ़ें- परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट : नीट-यूजी परीक्षा रद्द नहीं होगी, कल से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू

चंडीगढ़: हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के सीट अलॉटमेंट के पहले राउंड के नतीजे घोषित होने के बाद 2 से उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन किया जा रहा है. 27 अगस्त 2024 को प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार USHURG की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार आज आवंटित कॉलेजों में दस्तावेजों का सत्यापन करवा रहे हैं. उम्मीदवार हरियाणा नीट यूजी काउंसलिंग के पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट का नतीजा वेबसाइट uhsrugcounciling.com पर देख सकते हैं.

आवंटित संस्थान में 5 सितंबर तक होना होगा शामिल

चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग, हरियाणा ने राज्य राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा- स्नातक (नीट यूजी) 2024 राउंड-1 काउंसलिंग में आवंटित सीटें मिलने पर उम्मीदवार आज, 2 सितंबर से 4 सितंबर 2024 तक दस्तावेजों का सत्यापन करवाएंगे. हरियाणा नीट यूजी 2024 काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेज सत्यापन की अंतिम तिथि 4 सितंबर है. आवंटित संस्थान में शामिल होने की अंतिम तिथि व समय 5 सितंबर की शाम 5 बजे तक है.

उम्मीदवार इन मूल दस्तावेजों को रखें साथ

उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेज जैसे कि नीट स्कोरकार्ड, एडमिट कार्ड, 10वीं और 12वीं के प्रमाण पत्र समेत अन्य आवश्यक दस्तावेज साथ ले जाने हैं. कॉलेज द्वारा दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा और उम्मीदवार भी दस्तावेजों की स्वत: सत्यापित फोटो कॉपी जमा करेंगे. कॉलेज अधिकारी मूल दस्तावेजों का सत्यापन कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सभी विवरण सहीं हैं और काउंसलिंग के दौरान दी गई जानकारी से मेल खाते हैं.

समय पर रिपोर्ट नहीं तो फिसल सकती है सीट

सफल सत्यापन और शुल्क भुगतान के बाद उम्मीदवारों को अनंतिम प्रवेश पत्र प्राप्त होगा. यह पत्र पाठ्यक्रम और कॉलेज में उम्मीदवार के प्रवेश की पुष्टि करता है. लेकिन निर्धारित समय सीमा के भीतर यदि कोई अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में रिपोर्ट करने में विफल रहता है तो उसकी सीट रद्द हो सकती है. ऐसा होने पर अभ्यर्थी आवंटित सीट पर अपना दावा खो सकता है.

ये भी पढ़ें- मां टीचर, पापा इंजीनियर, बेटे ने नीट पीजी 2024 में गाड़ दिया झंडा, जानिए चंडीगढ़ के वैभव गर्ग के बारे में सबकुछ

ये भी पढ़ें- परीक्षा स्थगित करने की याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट : नीट-यूजी परीक्षा रद्द नहीं होगी, कल से काउंसलिंग की प्रक्रिया होगी शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.