कोटा: राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड नीट यूजी स्कोर के आधार पर 85 फीसदी स्टेट कोटा काउंसलिंग करवा रहा है. इसके तहत राउंड 2 में डिफेंस, पैरामिलिट्री, पीडब्ल्यूडी और एनआरआई कैटेगरी के आवेदकों के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 14 सितंबर से शुरू हो रहा है. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने संभावित कैंडिडेट्स की सूची शुक्रवार को जारी कर दी है. इन कैंडिडेट्स को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एग्जामिनेशन हॉल में अपने मूल दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना होगा.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट को स्वयं उपस्थित होना जरूरी है. दूसरी तरफ मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एनआरआई कैटेगरी के कैंडिडेट्स की लिस्ट भी जारी की है. इस लिस्ट में शामिल सभी कैंडिडेट्स को लगभग एमबीबीएस की सीट मिलना तय है, क्योंकि जितनी इनकी संख्या है, उससे ज्यादा सीट एनआरआई कोटे में उपलब्ध है. मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड की जारी की गई एनआरआई कैटेगरी के विद्यार्थियों की सूची में कुल 170 कैंडिडेट्स हैं, जबकि उपलब्ध एमबीबीएस सीटों की संख्या 308 है. ऐसे में सभी विद्यार्थियों को एमबीबीएस सीट आवंटित होना तय है.
इसे भी पढ़ें : चार नए मेडिकल कॉलेज को मिली एडमिशन की अनुमति, सूची में राजस्थान का एक और तेलंगाना के 3 कॉलेज शामिल - MBBS Admission 2024
सरकारी और मैनेजमेंट कोटा, दोनों में बढ़ेगी सीट : देव शर्मा ने बताया कि राउंड टू में काउंसलिंग के दौरान जारी की गई सीट मैट्रिक्स में 1919 एमबीबीएस सीट बताई गई थी. इसके बाद बारां, बांसवाड़ा, सवाई माधोपुर और नागौर कर मेडिकल कॉलेज को भी लेटर ऑफ परमिशन मिल गया है. ऐसे में एमसीसी ने इनकी 15 फीसदी सीट्स को ऑल इंडिया कोटे में शामिल कर लिया है, जिसके बाद स्टेट कोटा काउंसलिंग में इनकी 85 सीट्स को भी जोड़ा जाएगा. सरकारी 284, मैनेजमेंट 337, एनआरआई 308 और प्राइवेट 890 सीट थीं. ऐसे में चारों सरकारी कॉलेज की करीब 300 सीट्स नई जोड़ी जानी है. इससे सरकारी और मैनेजमेंट कोटे की सीट बढ़ेगी.