कोटा. देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा का रविवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजन किया गया. इस दौरान नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों पर (NEET UG 2024) कई तरह की पाबंदियां भी लगाई थी. बावजूद इसके अभ्यर्थी निर्धारित नियमों की अवहेलना करते नजर आए. वहीं, परीक्षा केंद्रों पर कुछ अभ्यर्थियों को रोका भी गया. हालांकि, बाद में उन्हें ड्रेस कोड और नियमों के तहत प्रवेश दिया गया. काफी देर तक ये कैंडिडेट्स परीक्षा केंद्र के बाहर जतन करते दिखे. कुछ कैंडिडेट्स मोबाइल और बैग लेकर भी परीक्षा केंद्र पहुंचे, जिन्हें आसपास रखवाया गया. वहीं, कुछ परीक्षा केंद्रों पर सामान रखने की व्यवस्था की गई थी. इधर, कई अभ्यर्थी सेंटर के बाहर परेशान दिखे और उनके साथ उनके परिजन भी हैरान होते रहे.
इन सब के इतर कुछ कैंडिडेट्स फुल स्लीव के कपड़े पहन कर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे थे, जिन्हें निर्धारित नियमों के तहत बदलवाया गया. फिर हाफ स्लीव के कपड़े पहनने के बाद उन्हें सेंटर में प्रवेश दिया गया. इसके अलावा कुछ छात्राएं कान, हाथ और गले में ज्वेलरी पहनकर परीक्षा केंद्रों पर पहुंची थीं. उनके इयररिंग्स भी खुलवाए गए और फिर जाकर उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई. राजस्थान में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कोऑर्डिनेटर प्रदीप सिंह गौड़ ने बताया कि सभी परीक्षा सेंटर पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं थी. इसके अलावा 5जी जैमर के जरिए नेटवर्क को जाम कर दिया गया. परीक्षा में नकल को रोकने के लिए स्क्वाड गठित की गई थी, जो सेंटर पर परीक्षार्थियों की जांच करते दिखे.
इसे भी पढ़ें - बैंक में क्वेश्चन पेपर से लेकर सीसीटीवी की AI से मॉनिटरिंग तक, NTA ने किए ये खास इंतजाम - NEET UG 2024
सेंटर पर सख्ती : वहीं, मेटल डिटेक्टर से लेकर बायोमेट्रिक व फ्रिस्किंग प्रक्रिया की व्यवस्था के बाद ही सभी अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश दिया गया. उसके बाद केंद्रों के भीतर भी अभ्यर्थियों की जांच की गई. सभी परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे, जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस अनेबल टूल भी सेट थे. ऐसे में इसके जरिए दिल्ली में बैठे कंट्रोल रूम से सीधे मॉनिटरिंग की गई. साथ ही परीक्षा के बाद अब रिकॉर्डिंग की भी समीक्षा की जाएगी. बता दें कि परीक्षा में सुबह 11 बजे से प्रवेश दिया गया था, जिसके बाद 1:30 बजे तक अभ्यर्थियों ने प्रवेश किया. कोटा में कुल 27456 अभ्यर्थी 56 सेंटर पर रजिस्टर्ड थे. करीब 95 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. वहीं, ये परीक्षा शाम 5:20 बजे तक चली.