NEET जैसे एग्जाम में कठिन प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए भारी मेहनत की जरूरत होती है. परीक्षा में सफलता के लिए पढाई के साथ कई ऐसे काम भी करना होता है जो एकाग्रता बढ़ाने और नेगेटिविटी दूर करने का काम करे. कई छात्रों की परेशानी होती है कि स्टडी रूम में पढ़ने बैठते हैं तो उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता है. किताब खोलते ही सोने का मन करने लगता है और मजबूरी में पढ़ते भी हैं, तो क्या पढ़ा क्या नहीं पढ़ा, इसका कुछ पता ही नहीं चलता है. ऐसे में NEET जैसी कठिन परीक्षा के लिए कई तरह के उपाय कर सकते हैं. जो मनोबल बढ़ाने के साथ एकाग्रता बढ़ाने और निगेटविटी दूर करते हैं. आपके घर में कई ऐसे शुभ सामान होते हैं, जिन्हें स्टडी रूम में रखकर सफलता के लिए जरूरी मनोबल, एकाग्रता और इच्छाशक्ति को मजबूत किया जा सकता है.
मोरपंख और नीम बनाए स्टडीरूम का माहौल सकारात्मक
कई स्टूडेंट्स के स्टडी रूम बेतरतीब होते हैं. ऐसे में उनका पढाई में मन नहीं लगता और एकाग्रता की कमी रहती है. स्टडीरूम का माहौल पॉजीटिव बनाने के लिए कमरे में मोरपंख के साथ नीम की छोटी सी डाली रखना चाहिए. जो वातावरण को पॉजीटिव बनाने और एकाग्रता बढ़ाने का काम करते हैं.
गंदगी और बिखरा हुआ सामान बिगाड़ सकता है खेल
स्टूडेंट्स पढाई के बोझ के कारण स्टडीरूम को साफ सुथरा नहीं रखते और स्टडी टेबिल बड़ी बेतरतीब होती है. कई स्टूडेंट्स की आदत होती है कि वो पढ़ाई वाली टेबिल पर ही खाना खाते हैं. बिखरी हुई किताबें और खाने का सामान टेबिल पर होने से मां सरस्वती और बुद्धिदाता गणेश नाराज होते हैं.
नियमित रूप से करें ध्यान और पढे़ं मोटिवेशनल कहानियां
मन को एकाग्र करने और मनोबल बढ़ाने के लिए छात्रों को रोजाना पढ़ाई के पहले समय निकालकर ध्यान जरूर करना चाहिए. एकाग्रता बढ़ाने ध्यान काफी कारगर होता है और भटकाव कम करने में मदद मिलती है. प्रतिस्पर्धा का माहौल देखकर कई बच्चे अपने आप को कमजोर आंकने लगते हैं, उन बच्चों को मोटिवेशनल कहानियां पढ़ना चाहिए, जिन्होंने विपरीत माहौल में कठिन संघर्ष कर सफलता पाई है.
स्मरणशक्ति बढ़ाने तुलसी, फिटकरी और कपूर का करें उपाय
कई स्टूडेंट्स याद किया हुआ भी भूल जाते हैं. छात्रों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए तुलसी और मिसरी मिलाकर खाना चाहिए. स्टडीरूम में फिटकरी और कपूर रखें और माहौल सकारात्मक बनाने हरे पर्दे का उपयोग करें. परीक्षा के पहले भगवान और बुजुर्गों का आशीर्वाद लें और दही खाकर घर से निकलें.
कहां लगाए मां सरस्वती की फोटो, किस दिशा में करें पढ़ाई
NEET जैसी कठिन परीक्षा में सफलता के लिए स्टडी रूम की पूर्व दिशा में मां सरस्वती की फोटो लगाएं. जब छात्र पढ़ने बैठें, तो उनका मुंह पूर्व-उत्तर या उत्तर पूर्व दिशा में हो. एक बात और ध्यान रखें कि पढ़ने के कमरे में कभी जूते मोजे नहीं उतारें या जूते मोजे पहनकर पढ़ाई ना करें.
गणेश जी को चढ़ाएं दूर्वा, गाय को खिलाएं पेडे़
कठिन परीक्षा के लिए मेहनत के साथ ईश्वर का आशीर्वाद जरूरी है. भगवान गणेश को बुद्धि का देवता कहा गया है. इसलिए बुधवार के दिन गणेश जी को दूर्वा अर्पित करें और ‘ॐ गं गणपतये नमः’ का रोजाना 108 जाप जरूर करें. इसके अलावा सफलता के लिए गुरूवार के दिन गाय को पेडे़ खिलाएं.
नकल के भरोसे रहे तो मां सरस्वती हो जाएंगी नाराज
कठिन परीक्षाओं में ईश्वर उसी व्यक्ति का साथ देते हैं जो सफलता के लिए अनैतिक तरीके नहीं आजमाते हैं. स्टूडेंट्स को ध्यान रखना चाहिए कि नकल के भरोसे बिल्कुल ना रहें. सफलता का एक ही उपाय लगन और कड़ी मेहनत है. कहा जाता है कि अनैतिक तरीके अपनाने से मां सरस्वती नाराज हो जाती हैं.