प्रधानमंत्री जी, आपके पावन सानिध्य में बिहार में व्याप्त जंगलराज का नज़ारा देखिए। नवादा में #UGC-#NET पेपर धांधली की जाँच करने पहुँची #CBI की टीम पर हमला! पेपर लीक आपकी सरकार में, CBI पर हमला आपकी सरकार में। और जंगलराज किसी ओर का?pic.twitter.com/YGHaGIXN9c
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 24, 2024
पटनाः तेजस्वी यादव ने नवादा में सीबीआई टीम पर हमला को लेकर प्रधानमंत्री से सवाल किया. तेजस्वी यादव ने पूछा कि जिस तरह से जांच के लिए गयी टीम पर हमला किया गया, क्या यह जंगलराज नहीं है? उन्होंने कहा कि सीबीआई टीम पर हमला आपकी सरकार में हो रहा और जंगलराज किसी और का हो गया? इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर भी नीट संबंधित मामलों पर टिप्पणी की. सीबीआई टीम पर हमले का वीडियो भी शेयर किया.
जंगलराज को लेकर उठाए सवाल: तेजस्वी यादव सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है 'प्रधानमंत्री जी, आपके पावन सानिध्य में बिहार में व्याप्त जंगलराज का नजारा देखिए. नवादा में UGC NEET पेपर धांधली की जांच करने पहुंची CBI की टीम पर हमला किया गया. पेपर लीक आपकी सरकार में और CBI पर हमला आपकी सरकार में और जंगलराज किसी ओर का?'
'संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है?' इस दौरान तेजस्वी ने नीट पेपर लीक मामले का मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर को लेकर भी सवाल किया. इस दौरान तेजस्वी ने सीएम नीतीश कुमार को भी निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के एक कार्यक्रम की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि इस तस्वीर में दिख रही महिला संजीव मुखिया की पत्नी है. सवाल उठाते हुए कहा कि संजीव मुख्या को कौन बचा रहा है?
𝐍𝐄𝐄𝐓 पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) June 24, 2024
क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी 𝐍𝐃𝐀 से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेत्री रही है।
क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुँच नहीं है?
नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और… pic.twitter.com/gfrQ3pLfDp
'जदयू की नेता रही है संजीव मुखिया की पत्नी': तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि 'नीट पेपर लीक के किंगपिन और मुख्य सरगना नालंदा निवासी संजीव मुखिया को कौन बचा रहा है? क्या यह सच नहीं है कि संजीव मुखिया की पत्नी 𝐍𝐃𝐀 से चुनाव लड़ चुकी है? जदयू की नेता रही है. क्या सीधे मुख्यमंत्री आवास तक इनकी पहुंच नहीं है?
'शिक्षक भर्ती पेपर लीक में भी आरोपी': तेजस्वी यादव ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि नालंदा के ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ताकतवर स्थानीय मंत्री का यह परिवार बेहद करीबी है. क्या सीएमओ के शक्तिशाली अधिकारी से इनके गहरे ताल्लुकात है या नहीं? क्या यह सत्य नहीं है कि सत्ता शीर्ष के सीधे हस्तक्षेप के कारण ही तीसरे चरण की बीपीएससी शिक्षक भर्ती पेपर लीक के आरोपी होने के बावजूद यह परिवार खुला घुम रहा है.
रविवार को सीबीआई टीम पर हमलाः नीट पेपर लीक मामले में रविवार को सीबीआई की टीम जांच करने के लिए पहुंची थी. इसी दौरान गांव के लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. इस मामले में 150 से 200 लोगों को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इस तरह का मामला सामने आने के बाद सरकार पर सवाल उठने लगे हैं. दूसरी ओर पेपर लीक मामले में नालंदा के संजीव मुखिया भी नाम सामने आया है.
यह भी पढ़ेंः
- बिहार में CBI की टीम को दौड़ाकर पीटा, UGC NET पेपर लीक केस की जांच करने पहुंची थी नवादा - attack on CBI team in Nawada
- कौन है नीट पेपर लीक केस का किंगपिन संजीव मुखिया? जिसने फैला रखा है देशभर में नेटवर्क - NEET Paper Leak Case
- अब सीबीआई ने शुरू की NEET पेपर लीक की जांच, जानिए कैसे काम करता है यह पेपर लीक का नेक्सस - NEET PAPER LEAK