लखनऊ : देश के सभी बड़े मेडिकल कॉलेज, मेडिकल यूनिवर्सिटी, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) सहित प्रतिष्ठित मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए नेशनल लेवल पर आयोजित होने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट)-2024 की परीक्षा में राजधानी के आर्यन यादव ने अब तक के सभी रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए पूरे देश में पहला रैंक हासिल किया है. साथ ही आर्यन ने परीक्षा में 720 नंबरों में से 720 नंबर प्राप्त किए हैं. ऐसा करने वाले आर्यन राजधानी के पहले छात्र बन गए हैं. आर्यन देश में उन 67 विद्यार्थियों के साथ अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं. इस परीक्षा में पूरे अंक प्राप्त कर टॉपर्स बने हैं.
दूसरे प्रयास में नीट के चक्रव्यूह को तोड़ा : लखनऊ के विकासनगर स्थित सेंट्रल एकेडमी से वर्ष 2022-23 बैच से इंटर पास करने वाले आर्यन यादव ने नीट एंट्रेंस एग्जाम का यह दूसरा प्रयास था. इससे पहले उन्होंने पिछले साल हुए एग्जाम में 56.4% के साथ 516 नंबर प्राप्त किए थे. इस नंबर से उनको एम्स नई दिल्ली में प्रवेश पाने के सपने को पूरा नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद उन्होंने फिर एक साल लगाकर दोबारा मेहनत की और इसका परिणाम यह रहा कि उन्होंने न केवल इस एग्जाम को दूसरे प्रयास में क्रैक कर दिया. साथ ही ऑल इंडिया लेवल पर टॉपर्स की लिस्ट में शामिल होने के साथ ही फुल नंबर प्राप्त कर राजधानी लखनऊ का नाम भी देश में ऊंचा किया है.
आर्यन यादव ने बताया कि वह एम्स दिल्ली से न्यूरोलॉजी की पढ़ाई करना चाहते हैं अब उनका पूरा फोकस अपने एमबीबीएस को पूरा करने पर है. आर्यन ने बताया कि हाईस्कूल में 99% नंबर लाकर पूरे शहर में तीसरे नंबर पर रहे थे. इंटर एग्जाम में उन्होंने 95% नंबर साइंस स्ट्रीम में प्राप्त किए थे. इसके अलावा एनसीईआरटी और विज्ञान प्रसार की तरफ से विज्ञान मंथन एग्जामिनेशन में प्रतिभाग किया था. जिसमें उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में तीसरी रैंक हासिल किया था.
सोशल मीडिया पर अपना समय खराब करने से बचें कैंडिडेट : ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए आर्यन यादव ने बताया कि नीट जैसी बड़ी परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे जरूरी है आपको जो भी स्कूल व कोचिंग में पढ़ाया जा रहा है. उसको डेली बेसिस पर रिवाइज करें. छुट्टियों के दिन अपने रिवीजन के साथ ही जो टॉपिक मुश्किल लगते हैं. उन्हें थोड़ा अधिक समय देकर उनकी कमियों को दूर कर सकते हैं. नीट जैसी परीक्षा में सफलता के लिए सबसे जरूरी है सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखना. नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे कैंडीडेट्स एनसीईआरटी के सिलेबस को जितना हो सके उतना रिवाइज करें. साथ ही ज्यादा से ज्यादा एग्जाम सीरीज देकर अपने प्रेक्टिस को बेहतर बनाएं.
यह भी पढ़ें : कबाड़ के लिए घर-घर घूमते हैं पिता...अब डॉक्टर बन बेटा बढ़ाएगा शान