ETV Bharat / state

NEET एग्जाम में हुई धांधली पर कांग्रेस हमलावर, इंदौर में अनूठा प्रदर्शन कर किया विरोध - NEET exam 2024 scam - NEET EXAM 2024 SCAM

NEET एग्जाम में हुई धांधली को लेकर कांग्रेस लगाताार हमलावर है. इंदौर में इस धांधली के विरोध में कांग्रेस नेताओ ने अनोखे तरीके से विरोध प्रदर्शन किया.

NEET exam 2024 scam
इंदौर में कांग्रेस का अनोखा विरोध प्रदर्शन (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 22, 2024, 12:25 PM IST

इंदौर। नीट (NEET) परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचाररूपी एक वृक्ष में नोट और शिक्षा मंत्री का पोस्टर लगाकर विरोध जताया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा करवाई जाने वाले NEET सहित कई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड मामले को कांग्रेस जोरदार तरीके से उठा रही है. कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया "NEET परीक्षा में पेपर लीक कांड के कारण 24 लाख विद्यार्थियो का भविष्य दांव पर लग गया है."

नीट एग्जाम में हुई धांधली पर कांग्रेस हमलावर (ETV BHARAT)

एनटीए की भूमिका संदेह के घेरे में

कांग्रेस का कहना है कि एनटीए कई भर्ती परीक्षा करवाती है, इसकी भूमिका बड़े सवालों के घेरे में है. इस साल 5 मई को हुई नीट परीक्षा के 4 जून को आए परिणाम में 67 बच्चो को सौ फीसदी नंबर हासिल हुए, जबकि विगत वर्ष केवल 2 बच्चों को इतने नंबर हासिल हुए थे. 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए, यह दर्शाता है कि पेपर लीक हुआ है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी भी एनटीए को बचाने में लगे है. एनटीए चेयरमैन प्रदीप जोशी जिस भर्ती परीक्षा के प्रभारी रहे है, उसी परीक्षा में पेपर लीक हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें....

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन

पीएम मोदी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एनटीए द्वारा 15 दिन में होने वाली 3 परीक्षाओं को भी निरस्त किया गया है. एनटीए बिना पेपर लीक घोटाले के कोई परीक्षा नहीं करवा सकता. लाखों छात्र पूरे देश में इस परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी है. मगर केंद्र सरकार पेपर लीक कांड के आरोपियों को बचाने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कर रहे है, सेल्फी ले रहे हैं मगर इन बच्चों को विषय में कुछ नही बोल रहे हैं.

इंदौर। नीट (NEET) परीक्षा में हुए फर्जीवाड़े को लेकर कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है. इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अनूठे तरीके से विरोध प्रदर्शन करते हुए भ्रष्टाचाररूपी एक वृक्ष में नोट और शिक्षा मंत्री का पोस्टर लगाकर विरोध जताया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा करवाई जाने वाले NEET सहित कई भर्ती परीक्षा में पेपर लीक कांड मामले को कांग्रेस जोरदार तरीके से उठा रही है. कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता गिरीश जोशी ने बताया "NEET परीक्षा में पेपर लीक कांड के कारण 24 लाख विद्यार्थियो का भविष्य दांव पर लग गया है."

नीट एग्जाम में हुई धांधली पर कांग्रेस हमलावर (ETV BHARAT)

एनटीए की भूमिका संदेह के घेरे में

कांग्रेस का कहना है कि एनटीए कई भर्ती परीक्षा करवाती है, इसकी भूमिका बड़े सवालों के घेरे में है. इस साल 5 मई को हुई नीट परीक्षा के 4 जून को आए परिणाम में 67 बच्चो को सौ फीसदी नंबर हासिल हुए, जबकि विगत वर्ष केवल 2 बच्चों को इतने नंबर हासिल हुए थे. 1563 बच्चों को ग्रेस मार्क्स दिए गए, यह दर्शाता है कि पेपर लीक हुआ है. केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान अभी भी एनटीए को बचाने में लगे है. एनटीए चेयरमैन प्रदीप जोशी जिस भर्ती परीक्षा के प्रभारी रहे है, उसी परीक्षा में पेपर लीक हुआ.

ये खबरें भी पढ़ें....

NEET UG पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले को लेकर सड़कों पर कांग्रेस

नीट परीक्षा घोटाले को लेकर अनोखा प्रदर्शन, यूथ कांग्रेस ने भैंस के आगे बजाई बीन

पीएम मोदी इस मुद्दे पर खामोश क्यों हैं

कांग्रेस नेताओं का कहना है कि एनटीए द्वारा 15 दिन में होने वाली 3 परीक्षाओं को भी निरस्त किया गया है. एनटीए बिना पेपर लीक घोटाले के कोई परीक्षा नहीं करवा सकता. लाखों छात्र पूरे देश में इस परीक्षा में सम्मिलित होने के बाद भी खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगी है. मगर केंद्र सरकार पेपर लीक कांड के आरोपियों को बचाने में लगी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी योग कर रहे है, सेल्फी ले रहे हैं मगर इन बच्चों को विषय में कुछ नही बोल रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.