रायपुर: पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा के फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर की दूरी तय की. पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मिलने के बाद नीरज चोपड़ा को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. छत्तीसगढ़ सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर नीरज चोपड़ा को बधाई दी.
नीरज चोपड़ा के रजत पदक पर सीएम साय ने एक्स पर क्या लिखा: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर लिखा-" पेरिस ओलंपिक में भारतीय शूरवीर को रजत पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई. नीरज ने लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया है. शाबाश नीरज"
पेरिस ओलम्पिक में भारतीय शूरवीर @Neeraj_chopra1 को रजत पदक जीतने पर बहुत-बहुत बधाई।
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 8, 2024
नीरज ने लगातार दो ओलम्पिक में मेडल जीत कर भारत को गौरवान्वित किया है। शाबास नीरज।
#Cheer4Bharat#OlympicGames pic.twitter.com/zltrTZ5u3r
नीरज चोपड़ा को डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बधाई: डिप्टी सीएम अरुण साव ने नीरज चोपड़ा को पेरिस ओलंपिक में पहला सिल्वर लाने पर बधाई दी. उन्होंने लिखा-" दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए, तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए. तमगे का रंग जरूर बदला है, पर नहीं बदली तो नीरज चोपड़ा के भाले की धार. देश के लिए पेरिस ओलंपिक में पहला रजत पदक दिलाने वाले, देश की शान को ढेर सारी बधाई. जय हो."
दोनों ओर लिखा हो भारत, सिक्का वही उछाला जाए,
— Arun Sao (@ArunSao3) August 8, 2024
तू भी है राणा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए।।
तमगे का रंग जरूर बदला है, पर नहीं बदली तो नीरज चोपड़ा के भाले की धार।
देश के लिए #ParisOlympics2024 में पहला रजत पदक दिलाने वाले, देश की शान @Neeraj_chopra1 को ढेर सारी बधाई।
जय हो।🇮🇳 pic.twitter.com/WVQTCuKSsy
पेरिस ओलंपिक में पाकिस्तान को गोल्ड:गुरुवार को खेले गए पुरुषों के जेवलिन थ्रो फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर के ओलंपिक रिकॉर्ड थ्रो के साथ ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीता.