नीमच : रोज की तरह सोमवार को सीएम राइज स्कूल का बस ड्राइवर राधेश्याम मनासा सीएम राइज स्कूल की बस लेकर बच्चों को लेने ग्राम बालागंज आया. गाड़ी रिवर्स लगाकर बस स्टैंड पर बस खड़ी करी ही थी कि कुछ ऐसा हुआ कि उसके प्राण पखेरू उड़ गए. बच्चों का इंतजार करते वक्त बस ड्राइवर राधेश्याम के मुंह से खून की धार फूट पड़ी. कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई और वह बस से सड़क पर गिर गया.
रहस्य बनी ड्राइवर की मौत
बस ड्राइवर को खून से सना देख कुछ लोगों को यह सड़क हादसा लगा पर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस ड्राइवर को खून की उल्टी हुई और इतना खून बहा कि उसकी मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही एंबुलेंस मौके पर पहुंची पर ड्राइवर की मौत हो चुकी थी. मेडिलक टीम को भी समझ नहीं आया कि इतनी भयानक मौत के पीछे क्या वजह थी. मृतक राधेश्याम की रहस्यमयी मौत पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गई.
Read more - नीमच में जान बचाने के लिए मजदूर ने दूसरी मंजिल से लगाई छलांग, युवक की लात-घूंसों से जमकर पिटाई |
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मनासा शासकीय अस्पताल भेजा गया है, जहां इस रहस्यमयी और दर्दनाक मौत की वजह का पता चल सकेगा. ग्राम पंचायत सरपंच जगदीश ओढ़ ने बताया, '' प्रतिदिन यह ड्राइवर बस से सीएम राइज स्कूल के बच्चों को लेने आता है. आज भी स्कूल के बच्चों का इंतजार कर रहा था. तभी अचानक खून की उल्टी हुई और मौके पर उसकी मौत हो गई. गनीमत रही कि हादसा चलती बस में नहीं हुआ. नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी''. वहीं नीमच एसपी अंकित जायसवाल ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है और इसकी जांच के आदेश दिए गए हैं.