नीमच। मध्यप्रदेश की टॉप टेन मंडी में शुमार नीमच कृषि उपज मंडी में आये दिन विवाद होते रहते हैं. एक बार फिर व्यापारी के हम्माल व मंडी हम्मालों का विवाद बढ़ गया. एक हम्माल ने तलवार निकालकर हंगामा किया. तलवार लेकर हम्माल दूसरे के पीछे दौड़ पड़ा. इस विवाद के बाद शुक्रवार देर शाम मंडी व्यापारी संघ ने आपतकालीन बैठक बुलाई और निर्णय लिया कि सोमवार से मंडी अनिश्चितकालीन बंद रहेगी.
लहसुन की नीलामी के दौरान विवाद
नीमच मंडी प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी की गिनती में आती है. मंडी में प्रदेश के कई जिलों सहित सहित राजस्थान के चित्तौड़, भीलवाड़ा सहित कई जिलों के किसान उपज बेचने के लिए यहां पहुचते हैं. यदि मंडी अनिश्चितकालीन बंद होती है तो मंडी प्रशासन को बड़ा टैक्स का नुकसान होगा. शुक्रवार को मंडी में व्यापारियों की ओर से नियुक्त हम्माल राहुल लहसुन की नीलामी प्रक्रिया में शामिल था. व्यापारी को लहसुन के वास्तविक माल और तुलवाए जा रहे माल में आ रहे फर्क को वह बता रहा था. दूसरी ओर, मंडी प्रांगण में किसानों के लिए उपज तौलने वाले एक हम्माल को गुस्सा आ गया और उसने राहुल हम्माल को भला बुरा बोलना शुरू कर दिया.
एक हम्माल तलवार लेकर मारने दौड़ा
इसके बाद दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. इसी दौरान अज्ञात हम्माल अचानक कहीं से तलवार लेकर आया और राहुल हम्माल पर हमला करने का प्रयास किया. मौके पर मौजूद मंडी प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों ने तुरंत स्थिति को संभाला और पुलिस को बुलाया. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले. पुलिस तलवार लहराने वाले युवक की जांच कर रही है. वहीं घटना के बाद मंडी में नीलामी का काम रोक दिया गया. नाराज होकर मंडी व्यापारियों ने एकजुट होकर मंडी व्यापारी संघ कार्यकारिणी के साथ बैठक की.
नई व्यवस्था बहाल होने तक हड़ताल
बैठक के बाद मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष ने कहा "नीमच कृषि उपज मंडी में इस तरह की गुंडागर्दी नहीं चलेगी." आज हुई घटना के चलते व्यापारियों में आक्रोश है. गौरतलब है कि मंडी में छोटे मोटे विवाद आए दिन होते रहते हैं. मगर तलवार लेकर डराने की घटना पहली बार हुई है. नीमच कृषि उपज मंडी में बाहरी हम्मालो की अपेक्षा व्यापारियों द्वारा नियुक्त किए गए हम्माल काम करेंगे. यह प्रक्रिया मूर्तरूप में आने तक नीमच कृषि उपज मंडी अनिश्चितकालीन बंद रहेगी.