नीमच। शहर में 3 बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक के डॉक्टर बेटे का अपहरण कर लिया. उसे मादक पदार्थ के मामले में एनडीपीएस एक्ट में फंसाने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी. इसेक बाद मामला 7.50 लाख में तय हो गया. फिर पुलिस ने तीनों अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से नगदी और वाहन भी जब्त किये हैं.
अवैध मादक पदार्थ बरामद होने के नाम पर डराया
इस बारे में नीमच के रहने वाले हेमंत कुमार अग्रवाल न पुलिस थाने में सूचना दी थी. शिकायत में के अनुसार उनके बेटे डॉ. नवीन अग्रवाल डेंटल क्लीनिक संचालित करता है. वह सुबह क्लीनिक के लिए निकले लेकिन घर नहीं आए. उसका मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा था. इसके बाद उनके बेटे के मोबाइल पर कॉल आया कि नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला है. 20 लाख रुपये की व्यवस्था कर लो तो हम उसे छोड़ देंगे. हेमंत अग्रवाल ने इसकी जानकारी पुलिस को दी.
पीड़ित पिता ने नीमच एसपी को सुनाई आपबीती
शिकायत में पीड़ित पिता ने कहा कि 29 अप्रैल 2024 को रात्रि 8 बजे मोबाइल पर कॉल आया. फोन करने वाले ने अपना नाम हरेन्द्र चौधरी बताया. उसने कहा कि तुम्हारे लड़के नवीन के पास अवैध मादक पदार्थ मिला हैं. 20 लाख रुपये मिलने पर ही उसे छोड़ा जाएगा. यदि रुपये नहीं दिये तो केस बना देंगे. अगले दिन 30 अप्रैल की सुबह पिता ने उन्हें रुपये दने का भरोसा दिया. घबराया पिता सीधे पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचा. इसके बाद एसपी के बताए अनुसार पीड़ित पिता ने अपहर्ताओं से बात की. उन्हें एक जगह रुपये देने के लिए मनाया.
ये खबरें भी पढ़ें... महिला ने पति को सुनाई दर्दभरी दास्तां, सौतेली मां ने कराया अपहरण, दो युवक करते रहे शारीरिक शोषण |
पुलिस के जाल में फंसे तीनों बदमाश
नीमच में मंडी गेट पर पुलिस ने घेराबंदी की और तीनों बदमाशों को दबोच लिया. आरोपी नवीन अग्रवाल के साथ दो बाइक पर मंडी गेट पर पहुंचे थे. तय बात के अनुसार जैसे ही पीड़ित के पिता ने रुपये से भरा बैग बदमाशों को सौंपा तो पुलिस ने दबोच लिया. ये बदमाश हैं- हरेन्द्र चौधरी पिता राजेन्द्र सिंह चौधरी निवासी कोठडी बागपत हरियाणा, प्रेमसुख उर्फ कान्हा पिता जगदीशचन्द्र धनगर उम्र 22 साल निवासी भडभडिया थाना नीमच कैंट और धर्मेंद्र सिंह पिता उमराव सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी ग्राम सांडा थाना रतनगढ़.