रांचीः जमशेदपुर के सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ मिनट बाद से लापता ट्रेनी विमान की तलाश तेज कर दी गई है. सरायकेला के चांडिल डैम में एनडीआरएफ की टीम खोजबीन कर रही है. एक स्थानीय युवक के इनपुट के आधार पर सरायकेला प्रशासन ने एनडीआरएफ की टीम को बुलाया है. युवक का दावा है कि उसने एक छोटे विमान को चांडिल डैम में गिरते देखा था.
बता दें कि अभी तक विमान में सवार कैप्टन जीत शत्रु और ट्रेनी पायलट सुबो दीप का कोई पता नहीं चल पाया है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम को तलाशी के दौरान ट्रेनी पायलट सुबो दीप का जूता मिला है. एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले से ही स्थानीय स्तर पर चांडिल डैम में तलाशी जारी है. देर रात तक तलाशी जारी रही, हालांकि तलाशी करने वाली टीम को कुछ भी नहीं मिल पाया.
अल्केमिस्ट एविएशन प्राइवेट लिमिटेड का यह विमान मंगलवार को सोनारी एयरपोर्ट से उड़ान भरने के करीब 50 मिनट बाद लापता हो गया था. विमान की खोज में मंगलवर दिन भर एविएशन की टीम के साथ-साथ जमशेदपुर और सरायकेला प्रशासन के अलावा वन विभाग के कर्मी भी जुटे रहे. बता दें कि दिन के 11 बजे सोनारी एयरपोर्ट से विमान उड़ा था. थोडी देर बाद ही उसका एटीसी से संपर्क टूट गया था.
बता दें कि यह एक प्रशिक्षु विमान था. इस प्लेन में कई तरह की सुविधाएं होती हैं. यह टू सीटर विमान होता है. जिसमें एक सीट ट्रेनी पायलट और एक ट्रेंड पायलट की होती है. दोनों सीटें अगल-बगल में होती हैं, जिससे कि किसी तरह की परेशानी ना हो.
ये भी पढ़ेंः
जमशेदपुर में विमान हादसा, पायलट की तलाश जारी - Plane crash in Jamshedpur