ETV Bharat / state

रांची में सीआरपीएफ जवान के बाद एनडीआरएफ कांस्टेबल ने की आत्महत्या! एयरपोर्ट के पास मिला शव - NDRF Constable Suicide

NDRF Constable Suicide. रांची एयरपोर्ट के पास एनडीआरएफ के एक कांस्टेबल का शव बरामद किया गया है. अभी सीआरपीएफ जवान के आत्महत्या घटना की जांच चल ही रही थी कि तभी दूसरा मामला सामने आ गया.

ndrf-constable-commits-suicide-in-ranchi
जांच करती पुलिस (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 3, 2024, 11:03 AM IST

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह अभी सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले की जांच चल ही रही थी कि तभी एनडीआरएफ के एक जवान ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से एनडीआरएफ जवान का शव बरामद किया गया है.

क्या है पूरा

एनडीआरएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात जय कुमार लकड़ा का शव रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मिला. मृतक की पहचान उसके आई कार्ड से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की टीम तफ्तीश में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि एक युवक के शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस की टीम जो मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि युवक एनडीआरएफ का जवान था. मामले की तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

पोस्टिंग असम में रांची कैसे पहुंचा जांच की बात

एनडीआरएफ जवान जय कुमार लकड़ा छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि फिलहाल वह एनडीआरएफ के वाहिनी वन में असम में तैनात था. पुलिस को उसकी वाहिनी की पड़ताल करने में काफी समय लगा. रांची एनडीआरएफ टीम को जब पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई तब उन्होंने बताया कि मृतक उनके वाहिनी का नहीं है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी के द्वारा जब दिल्ली मुख्यालय में बात की गई तब यह जानकारी मिली कि जवान असम स्थित वाहिनी वन में तैनात था. असम में पुलिस को फोन करने के बाद जवान के परिजनों का नंबर मिला, जिसके बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गई.

टिकट मिले हैं जवान के पास से

रांची पुलिस मृतक जवान के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है ताकि यह जानकारी मिलेगी जवान रांची क्यों आया था. मृतक के पास से कुछ और टिकट भी मिले हैं लेकिन वह कुछ महीने पुराने हैं. फिलहाल शव को सुरक्षित रिम्स में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम में एएसआई ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: रांची में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

रांची: राजधानी रांची में गुरुवार की सुबह अभी सीआरपीएफ जवान की आत्महत्या के मामले की जांच चल ही रही थी कि तभी एनडीआरएफ के एक जवान ने भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र से एनडीआरएफ जवान का शव बरामद किया गया है.

क्या है पूरा

एनडीआरएफ में कांस्टेबल के पद पर तैनात जय कुमार लकड़ा का शव रांची एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में मिला. मृतक की पहचान उसके आई कार्ड से हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की टीम तफ्तीश में जुटी हुई है. प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि एक युवक के शव को देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस की टीम जो मौके पर पहुंची तो जानकारी मिली कि युवक एनडीआरएफ का जवान था. मामले की तफ्तीश के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया है.

पोस्टिंग असम में रांची कैसे पहुंचा जांच की बात

एनडीआरएफ जवान जय कुमार लकड़ा छत्तीसगढ़ का रहने वाला था. पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि फिलहाल वह एनडीआरएफ के वाहिनी वन में असम में तैनात था. पुलिस को उसकी वाहिनी की पड़ताल करने में काफी समय लगा. रांची एनडीआरएफ टीम को जब पुलिस के द्वारा जानकारी दी गई तब उन्होंने बताया कि मृतक उनके वाहिनी का नहीं है. एयरपोर्ट थाना प्रभारी के द्वारा जब दिल्ली मुख्यालय में बात की गई तब यह जानकारी मिली कि जवान असम स्थित वाहिनी वन में तैनात था. असम में पुलिस को फोन करने के बाद जवान के परिजनों का नंबर मिला, जिसके बाद उन्हें पूरे मामले की जानकारी दी गई.

टिकट मिले हैं जवान के पास से

रांची पुलिस मृतक जवान के परिजनों के आने का इंतजार कर रही है ताकि यह जानकारी मिलेगी जवान रांची क्यों आया था. मृतक के पास से कुछ और टिकट भी मिले हैं लेकिन वह कुछ महीने पुराने हैं. फिलहाल शव को सुरक्षित रिम्स में रखा गया है.

ये भी पढ़ें: पश्चिमी सिंहभूम में एएसआई ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें: रांची में सीआरपीएफ जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.