हल्द्वानी: भीमताल में पदमपुरी मोटर मार्ग पर बमेटा गांव के पुल से लगे गदेरे में बीते मंगलवार को नहाते समय छुट्टी में आए भारतीय सेना के जवान हिमांशु दफौटिया डूब गया था.हिमांशु को डूबता देख उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. पिछले पांच दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम हिमांशु की खोजबीन में लगी हुई है. लेकिन जवान का शव नहीं मिल पाया है.
इधर हिमांशु के परिजनों ने एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के रेस्क्यू अभियान में सवाल खड़े करते हुए बिना उपकरणों के रेस्क्यू अभियान चलाने जाने पर नाराजगी जाहिर की है. पांच दिन से परिजनों का हाल बेहाल हैं.उन्होंने जिला प्रशासन से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ को उपकरण दिलाकर हिमांशु को जल्द ढूंढने की मांग की है.वहीं मामले में एसडीएम केएन गोस्वामी ने कहा कि टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है, लेकिन सफलता नहीं मिल पाई है. एसडीएम ने कहा कि ड्रोन की मदद से भी हिमांशु को खोजा जा रहा है.
हाल ही में छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के जवान हिमांशु बीते दिनों नहाने के दौरान गदेरे में डूब गया था. हल्द्वानी के देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटिया सेना में तैनात थे, वे इन दिनों छुट्टी पर अपने घर आए हुए थे. हिमांशु हल्द्वानी के कुछ फौजी साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे, तभी अचानक गहरे पानी में चले जाने से वह डूब गया. उनके साथियों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन वह उनकी नजरों से ओझल हो गए. अभी तक हिमांशु का पता नहीं चलने पर परिजन चिंतित हैं. भारतीय सेवा के अधिकारी भी हिमांशु के घर पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.
नाले में बहे युवक की तलाश तेज: तीन दिन पहले भारी बरसात के बीच देवखड़ी नाले के तेज बहाव में बहे बुलेट सवार युवक का अब तक कोई पता नहीं चला है. पिछले तीन दिनों से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ-साथ जिला प्रशासन और नगर निगम की टीम शहर के नहर और नालों में तलाश में जुटी हुई है, अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल पाया है. 11 जुलाई को देर रात नाले के तेज बहाव में बाइक सवार आकाश बह गया था, जिसकी तलाश की जा रही है. हालांकि पुलिस को उसकी बाइक नाले के पास से ही मिल गई थी, लेकिन अब तक आकाश का कोई पता नहीं चल पाया है.
पढ़ें-छुट्टी पर घर आया सेना का जवान गदेरे में डूबा, स्थानीय लोगों की नहीं मानी बात, हो गई अनहोनी