पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान कर दिया गया है, यह चुनाव सात चरणों में किया जाएगा. इन सबके बीच एनडीए गठबंधन में सीट का बंटवारा हो गया है. उधर आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के किस सीट पर कौन कंडिडेट होगा, इसके लिए अभी तक कुछ तय नहीं हुआ है. इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी आज दिल्ली से पटना पहुंचे के बाद पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए नया दावा कर दिया है.
'महागठबंधन को नहीं मिलेगी सफलता': सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग हो गई है निश्चित तौर पर सभी सीटों पर इस बार एनडीए के उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे. उन्होंने दावा ठोकते हुए कहा कि बिहार की जनता इस बार 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन को देने का काम करेगी. वहीं महागठबंधन पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि वो कब सीट का बंटवारा करेंगे या क्या करेगा इसके बारे में हम नहीं जानते लेकिन हम इतना जरूर जानते हैं कि वह मैदान में किसी उम्मीदवार को कहीं से भी उतार दें उन्हें सफलता नहीं मिलने वाली है.
"एनडीए ने सीट शेयरिंग कर ली है. इस बार लोकसभा चुनाव में बिहार में 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन इस बार जीतने का काम करेगी. महागठबंधन किसी भी तरह के उम्मीदवार को मैदान उतारेगी तो भी एनडीए गठबंधन को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है."-सम्राट चौधरी उपमुख्यमंत्री बिहार
पशुपति पारस के इस्तीफे पर साधी चुप्पी: वहीं केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के इस्तीफा देने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने चुप्पी साध लिया और इस पर किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया. बता दें कि आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. प्रेस कांफ्रेंस करते हुए पारस ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी देश के बड़े नेता हैं लेकिन पार्टी और व्यक्तिगत रूप से हमारे साथ नाइंसाफी हुई है. इसलिए वो केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं.
पढ़ें-'हमारे साथ नाइंसाफी हुई है', RLJP अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने केंद्रीय मंत्री पद से दिया इस्तीफा