मुजफ्फरपुर: बिहार की मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई. नामांकन के पहले दिन एनडीए के भाजपा प्रत्याशी डॉ. राजभूषण निषाद ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, पूर्व मंत्री रामसूरत राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, मंत्री केदार गुप्ता समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे थे.
नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान सेवक बनाना हैः नामांकन के एक बाद एनडीए नेताओं ने एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए मंगल पांडे ने कहा कि नामांकन की सभा है. एक काम प्रत्याशी को आशीर्वाद देना दूसरा काम चुनाव जीतने का संकल्प लेना है. नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधान सेवक बनाना है. राजभूषण चौधरी को बड़े अंतर से 4 जून को संसद पहुंचाना है. विकाश और विनाश के बीच चुनाव है. एक तरफ हमारे नेताओं का समूह है विकाश करने वाला, दूसरी तरफ एक ऐसा गठबंधन है जिसने बिहार और देश को लूटने का काम किया है.
मोदी के नेतृत्व में अर्थव्यवस्था सुधरी: पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाना अति आवश्यक है. जब से नरेंद्र मोदी ने भारत का कमान संभाला है तबसे भारत आगे बढ़ रहा है. जी 20 में विश्व के कई देश आए. उसमे उन्होंने परचम लहराया. मांझी ने कहा कि 1980 से राजनीति में हैं. हमने देखा है कि हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था कहां से कहां जा रही थी. लेकिन, मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ी. आगे हम संसार के तीसरी बड़ी आर्थिक व्यवस्था हो जायेंगे. देश की आर्थिक व्यवस्था ठीक होती है तो राज्य का भी व्यस्था ठीक होती है.
सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनाने का वादाः सम्राट चौधरी ने सभा को जयश्री राम का नारा लगाकर संबोधित किया. उन्होंने कहा की 2047 का भारत कैसा बनेगा, कैसा होगा विकसित भारत, गरीबों के लिए कैसा होगा, प्रधानमंत्री ने पूरी व्यवस्था तैयार कर ली है. गरीब कल्याण के लिए काम करना है. आजादी के बाद से कितनी सरकार आई और गई किसी ने गरीबों के लिए नहीं सोचा. सिर्फ मोदी ने सोचा है. उन्होंने कहा कि 12 करोड़ लोगों को शौचालय बनाने का काम किया. मोदी ने उज्ज्वला योजना के तहत गरीब के घर सिलिंडर पहुंचाया. प्रभु श्री राम टेंट से देख रहे थे की हमको घर कब मिलेगा लेकिन, जब आपने आशीर्वाद दिया तो उनका भी घर बना. अब सीतामढ़ी में मैया के लिए सीता मंदिर बनाने का काम करेंगे.
लालू परिवार पर कसा तंजः सम्राट चौधरी ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि लालटेनिया पार्टी अभी घूम रही है. भाजपा ने 90 में भी मंडल का और कमंडल का साथ दिया था. लालू ने जब सत्ता चलाया तो किसी को भी आरक्षण नहीं मिला. लेकिन, मोदी के आने के बाद सबको आरक्षण मिला. उन्होंने कहा कि 2025 का चुनाव अगले साल है. जो एनडीए का कमिटमेंट है 10 लाख सरकारी नौकरी देकर ही वोट मांगने आयेंगे. एक तरफ गरीब का बेटा देश चला रहा है, दूसरी गरीब का बेटा आया और लूटकर करोड़पति बना. सम्राट ने कहा कि बालू माफिया या शराब माफिया जो है उसको जेल में बंद करेंगे या नेपाल भगाने का काम करेंगे.
इसे भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर रोड शो में अजय निषाद को दिखाया काला झंडा, 'वापस जाओ' के लगे नारे - Showed Black Flag To Ajay Nishad
इसे भी पढ़ेंः 'भाजपा ने मेरे साथ अच्छा नहीं किया' पाला बदलते ही बोले अजय निषाद- मुजफ्फरपुर में कोई चुनौती नहीं - Muzaffarpur Lok Sabha Seat
इसे भी पढ़ेंः 1995 से चुनाव लड़ते-लड़ते सबकुछ बेच डाला, अब गाय भैंस बेचकर मुजफ्फरपुर से मैदान में उतरने की तैयारी - LOK SABHA ELECTION 2024