ETV Bharat / state

संथाल में महामुकाबले के लिए तैयार NDA-INDIA, दोनों ओर से दिग्गज नेताओं की होगी चुनावी सभाएं - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Big Fight of NDA and INDIA in Santhal. संथाल में महामुकाबले के लिए तैयार NDA और INDIA दोनों ने पूरी ताकत झोंक दी है. दोनों ओर से दिग्गज नेताओं की चुनावी सभाएं यहां होने वाली है. 28 मई को पीएम मोदी दुमका पहुंच रहे हैं. वहीं राहुल गांधी के कार्यक्रम की भी तैयारी की जा रही है.

LOK SABHA ELECTION 2024
डिजाइन इमेज (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 7:04 PM IST

बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं के बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड के भाजपा और झामुमो-कांग्रेस के नेताओं ने अपनी सारी ताकत संथाल की तीन लोकसभा सीट में झोंक दी है. जहां अंतिम चरण में 01 जून को मतदान होना है. भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को उपराजधानी दुमका में चुनावी सभा कर राजमहल, दुमका और गोड्डा के भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, 29 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में अलग अलग तीन जनसभाएं होंगी.

भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अंतिम चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्र में जनसभा होने की सूचना देते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा का व्यापक असर जनता और वोटरों पर होता है. इसके साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी रीचार्ज हो जाते हैं जिसका पॉजिटिव असर चुनाव परिणाम पर पड़ता है.

राहुल गांधी- मल्लिकार्जुन खड़गे का बन रहा कार्यक्रम- सोनाल शांति

यह लोकसभा आम चुनाव में एक एक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की लड़ाई ही है कि एक ओर जहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा का कार्यक्रम संथाल में बना है. तो दूसरी ओर कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी सभाएं 28, 29 और 30 मई में से किसी भी दिन संथाल में करने के लिए आग्रह किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि हमारे नेता न सिर्फ अपने गोड्डा से उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष के मतदान की अपील करेंगे, बल्कि दुमका और राजमहल में सहयोगी दल झामुमो के प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगेंगे.

झारखंड के अलग अलग दलों के प्रदेश स्तरीय नेता भी संथाल में कर रहे हैं कैंप

संथाल क्षेत्र के तीन लोकसभा सीट NDA और INDIA के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पक्षों के प्रदेश स्तर के नेता संथाल पहुंच चुके हैं. एक और जहां दोनों दलों के शीर्षस्थ नेताओं का कार्यक्रम दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है, वही झारखंड के प्रदेश स्तरीय नेता संथाल में कैंप किए हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सहित दर्जनों नेता संथाल में हैं वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता संथाल में कैंप किए हुए हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी दलबल के साथ दुमका पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:

संथाल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी सीट? या झामुमो पड़ेगा भारी - Lok Sabha Election 2024

झामुमो के साथ-साथ बाबूलाल मरांडी के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई है संथाल, साख बचाने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर - Lok Sabha Election 2024

बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ताओं के बयान (वीडियो- ईटीवी भारत)

रांची: झारखंड के भाजपा और झामुमो-कांग्रेस के नेताओं ने अपनी सारी ताकत संथाल की तीन लोकसभा सीट में झोंक दी है. जहां अंतिम चरण में 01 जून को मतदान होना है. भाजपा की ओर से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को उपराजधानी दुमका में चुनावी सभा कर राजमहल, दुमका और गोड्डा के भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे. वहीं, 29 मई को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की राजमहल, दुमका और गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में अलग अलग तीन जनसभाएं होंगी.

भाजपा के स्टार प्रचारक और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अंतिम चरण के मतदान वाले तीन लोकसभा क्षेत्र में जनसभा होने की सूचना देते हुए प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा का व्यापक असर जनता और वोटरों पर होता है. इसके साथ साथ भाजपा के कार्यकर्ता भी रीचार्ज हो जाते हैं जिसका पॉजिटिव असर चुनाव परिणाम पर पड़ता है.

राहुल गांधी- मल्लिकार्जुन खड़गे का बन रहा कार्यक्रम- सोनाल शांति

यह लोकसभा आम चुनाव में एक एक सीट पर जीत सुनिश्चित करने की लड़ाई ही है कि एक ओर जहां भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा का कार्यक्रम संथाल में बना है. तो दूसरी ओर कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी, राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय महासचिव कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी सभाएं 28, 29 और 30 मई में से किसी भी दिन संथाल में करने के लिए आग्रह किया गया है. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सोनाल शांति उर्फ रिंकू तिवारी ने कहा कि हमारे नेता न सिर्फ अपने गोड्डा से उम्मीदवार प्रदीप यादव के पक्ष के मतदान की अपील करेंगे, बल्कि दुमका और राजमहल में सहयोगी दल झामुमो के प्रत्याशियों के लिए भी वोट मांगेंगे.

झारखंड के अलग अलग दलों के प्रदेश स्तरीय नेता भी संथाल में कर रहे हैं कैंप

संथाल क्षेत्र के तीन लोकसभा सीट NDA और INDIA के लिए कितना महत्वपूर्ण है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दोनों पक्षों के प्रदेश स्तर के नेता संथाल पहुंच चुके हैं. एक और जहां दोनों दलों के शीर्षस्थ नेताओं का कार्यक्रम दुमका, गोड्डा और राजमहल लोकसभा क्षेत्र में बन रहा है, वही झारखंड के प्रदेश स्तरीय नेता संथाल में कैंप किए हुए हैं.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, झारखंड से भाजपा के राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा सहित दर्जनों नेता संथाल में हैं वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर सहित कई नेता संथाल में कैंप किए हुए हैं झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य भी दलबल के साथ दुमका पहुंच गए हैं.

ये भी पढ़ें:

संथाल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी सीट? या झामुमो पड़ेगा भारी - Lok Sabha Election 2024

झामुमो के साथ-साथ बाबूलाल मरांडी के लिए भी प्रतिष्ठा की लड़ाई है संथाल, साख बचाने के लिए लगा रहे एड़ी चोटी का जोर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.