ETV Bharat / state

एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने कांग्रेस से हाथ छुड़ाने का बनाया मन! हाईकमान के सामने रखी अपनी नाराजगी - Congress Deepak Balutia resign news

ND Tiwari nephew Deepak Balutia can left Congress अभीतक लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान भी नहीं हुआ है, लेकिन उससे पहले ही उत्तराखंड में कांग्रेस बिखरती हुई नजर आ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस का कुनबा लगातार टूटता हुआ नजर आ रहा है. आए दिन कांग्रेस के बड़े नेताओं की नाराजगी सामने आ रही है. वहीं अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया भी कांग्रेस को बड़ा झटका दे सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 12, 2024, 2:42 PM IST

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने भी कांग्रेस से हाथ छुड़ाने का मन बना लिया है. ऐसी चर्चा है कि दीपक बल्यूटिया पार्टी से नाराज चल रहे हैं और वो जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. दीपक बल्यूटिया अपनी नाराजगी कांग्रेस हाई कमान के सामने भी रख चुके हैं.

इन खबरों की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत ने दीपक बल्यूटिया से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. बुधवार 13 मार्च को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे. दीपक बल्यूटिया ने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

वैसे राजनीतक गलियारों में चर्चा है कि दीपक बल्यूटिया नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन उनको टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है. वहीं इससे पहले उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी थी, लेकिन तब भी कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी जगह सुमित हृदयेश को टिकट दे दिया था, जिससे दीपक बल्यूटिया काफी नाराज हुए थे.

दीपक बलुटिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनको मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है. वो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के परिवार से हैं और तिवारी द्वारा किए विकास को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वो अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख चुके हैं. फिलहाल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफे की खबरों को नकारा है. बुधवार को वो अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे.

पढ़ें---

हल्द्वानी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी के भतीजे दीपक बल्यूटिया ने भी कांग्रेस से हाथ छुड़ाने का मन बना लिया है. ऐसी चर्चा है कि दीपक बल्यूटिया पार्टी से नाराज चल रहे हैं और वो जल्द ही कांग्रेस से इस्तीफा दे सकते हैं. दीपक बल्यूटिया अपनी नाराजगी कांग्रेस हाई कमान के सामने भी रख चुके हैं.

इन खबरों की पुष्टि के लिए ईटीवी भारत ने दीपक बल्यूटिया से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल उन्होंने पार्टी से इस्तीफा नहीं दिया है. बुधवार 13 मार्च को मीडिया के सामने अपना पक्ष रखेंगे. दीपक बल्यूटिया ने पार्टी पर उपेक्षा करने का आरोप लगाया है.

वैसे राजनीतक गलियारों में चर्चा है कि दीपक बल्यूटिया नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन उनको टिकट मिलना मुश्किल लग रहा है. वहीं इससे पहले उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हल्द्वानी विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी ठोकी थी, लेकिन तब भी कांग्रेस ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया था और उनकी जगह सुमित हृदयेश को टिकट दे दिया था, जिससे दीपक बल्यूटिया काफी नाराज हुए थे.

दीपक बलुटिया ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि वो पिछले कई सालों से पार्टी के लिए काम करते आ रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनको मान सम्मान नहीं दिया जा रहा है. वो उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के परिवार से हैं और तिवारी द्वारा किए विकास को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है.

दीपक बल्यूटिया ने कहा कि वो अपनी बात पार्टी हाईकमान के सामने रख चुके हैं. फिलहाल उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफे की खबरों को नकारा है. बुधवार को वो अपनी बात मीडिया के सामने रखेंगे.

पढ़ें---

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.