ETV Bharat / state

NCRTC ने स्कूलों में आयोजित की 'माई नमो भारत-माई प्राइड' ड्राइंग प्रतियोगिता, एक हजार छात्रों ने लिया हिस्सा - NCRTC organize drawing competition

एनसीआरटीसी ने छात्रों को रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से रूबरू करवाने के लिए दिल्ली-एनसीआर के स्कूलों में 'माई नमो भारत-माई प्राइड' ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जीतने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया.

NCRTC ने स्कूलों में आयोजित की नमो भारत ड्राइंग प्रतियोगिता
NCRTC ने स्कूलों में आयोजित की नमो भारत ड्राइंग प्रतियोगिता (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 6:10 PM IST

नई दिल्ली: एनसीआरटीसी छात्रों को अत्याधुनिक विश्व स्तरीय रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से परिचित कराने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के आसपास के स्कूलों में माई नमो भारत-माई प्राइड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. प्रतियोगिताओं में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एनसीआरटीसी द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है.

ड्राइंग प्रतियोगिता अभियान में अब तक मोदी नगर और मेरठ के 5 स्कूलों के लगभग एक हजार छत्र भाग ले चुके हैं. इन स्कूलों में मोदी नगर स्थित केएन मोदी ग्लोबल स्कूल, हेरिटेज अकेडमी, मॉडर्न अकेडमी, एएमएम पब्लिक स्कूल और मेरठ स्थित प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों के छात्रों ने अपने चित्रों में स्वच्छ और हरित परिवहन माध्यम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का प्रयास किया.

इसके लिए छात्रों को एक घंटे का समय दिया गया था, जिसका उन्होंने बहुत अच्छे से उपयोग किया. ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ-साथ मनोरंजक नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से छात्रों को नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस की उपयोगिता, महत्व, आवश्यकता और अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी भी साझा की गई. छात्रों को बताया जा रहा है कि भारत में पहली नमो भारत ट्रेन चल रही है, जो देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और इसके इस्तेमाल से लोगों के जीवन में भी सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें : रैपिड रेल में सफर करने वाले यात्रियों से NCRTC लेगा फीडबैक,15 जून तक चलेगा सर्वे

छात्रों को बताया गया कि कैसे नमो भारत ट्रेन पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कैसे यह यात्रियों के यात्रा अनुभव को परेशानी मुक्त और आरामदायक बनाएगी. साथ ही नमो भारत ट्रेन की 160 किमी प्रतिघंटे की परिचालन गति भी छात्रों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बन रही है. इस दौरान छात्र इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि कुछ ही समय बाद दिल्ली से मेरठ का सफर एक घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकेगा.

फिलहाल नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक 34 किलोमीटर के सेक्शन में चलाई जा रही है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य जून 2025 है.

ये भी पढ़ें : Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

नई दिल्ली: एनसीआरटीसी छात्रों को अत्याधुनिक विश्व स्तरीय रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) से परिचित कराने के लिए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के आसपास के स्कूलों में माई नमो भारत-माई प्राइड ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है. प्रतियोगिताओं में कई स्कूलों के बच्चों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इन प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को एनसीआरटीसी द्वारा पुरस्कृत भी किया जा रहा है.

ड्राइंग प्रतियोगिता अभियान में अब तक मोदी नगर और मेरठ के 5 स्कूलों के लगभग एक हजार छत्र भाग ले चुके हैं. इन स्कूलों में मोदी नगर स्थित केएन मोदी ग्लोबल स्कूल, हेरिटेज अकेडमी, मॉडर्न अकेडमी, एएमएम पब्लिक स्कूल और मेरठ स्थित प्रेसिडेंसी पब्लिक स्कूल शामिल हैं. इन स्कूलों के छात्रों ने अपने चित्रों में स्वच्छ और हरित परिवहन माध्यम के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का प्रयास किया.

इसके लिए छात्रों को एक घंटे का समय दिया गया था, जिसका उन्होंने बहुत अच्छे से उपयोग किया. ड्राइंग प्रतियोगिता के साथ-साथ मनोरंजक नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से छात्रों को नमो भारत ट्रेन और आरआरटीएस की उपयोगिता, महत्व, आवश्यकता और अत्याधुनिक तकनीकों की जानकारी भी साझा की गई. छात्रों को बताया जा रहा है कि भारत में पहली नमो भारत ट्रेन चल रही है, जो देश की पहली ऐसी परियोजना है, जिससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी और इसके इस्तेमाल से लोगों के जीवन में भी सुधार आएगा.

ये भी पढ़ें : रैपिड रेल में सफर करने वाले यात्रियों से NCRTC लेगा फीडबैक,15 जून तक चलेगा सर्वे

छात्रों को बताया गया कि कैसे नमो भारत ट्रेन पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और कैसे यह यात्रियों के यात्रा अनुभव को परेशानी मुक्त और आरामदायक बनाएगी. साथ ही नमो भारत ट्रेन की 160 किमी प्रतिघंटे की परिचालन गति भी छात्रों के लिए बेहद आकर्षण का केंद्र बन रही है. इस दौरान छात्र इस बात को लेकर बेहद खुश नजर आए कि कुछ ही समय बाद दिल्ली से मेरठ का सफर एक घंटे से भी कम समय में तय किया जा सकेगा.

फिलहाल नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर उत्तर तक 34 किलोमीटर के सेक्शन में चलाई जा रही है. दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर की लंबाई 82 किलोमीटर है और कॉरिडोर के बाकी हिस्से में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पूरे कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन चलाने का लक्ष्य जून 2025 है.

ये भी पढ़ें : Delhi NCR के लोगों को पसंद आई नमो भारत रैपिड रेल, अब तक 10 लाख लोगों ने किया सफर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.