ETV Bharat / state

थापर नगर स्टेशन में एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव को लेकर प्रदर्शन, एनसीपी ने दिया एक दिवसीय धरना - NCP dharna for stoppage train

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 25, 2024, 7:06 PM IST

NCP Dharna. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी धनबाद जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी की अध्यक्षता में निरसा के थापर नगर रेलवे स्टेशन परिसर में एक दिवसीय धरना दिया गया. ये धरना एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव समेत विभिन्न मांगों को लेकर था.

ncp-dharna-for-stoppage-of-express-train-at-thapar-nagar-station
एनसीपी का एक दिवसीय धरना (ETV BHARAT)

धनबाद: आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत निरसा के थापर नगर रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. यह धरना धनबाद जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया. इस संबंध में जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा धनबाद-पटना इंटरसिटी, मौर्या एक्सप्रेस, दुमका-रांची इंटरसिटी, शक्तिपुंज सहित कई अन्य ट्रेनों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध करायी जाए. साथ ही जो लोकल ट्रेनें बंद हैं उसे भी अविलंब चालू किया जाए.

धरने पर बैठे एनसीपी जिलाध्यक्ष (ETV BHARAT)

इसके अलावा थापर नगर स्टेशन पर यात्री के लिए शेड का निर्माण और शौचालय की व्यवस्था की जाए. स्टेशन से रोड तक लाइट की व्यवस्था कराया जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले भी ऐसे पांच मांगों का मांग पत्र आसनसोल डीआरएम को दिया गया है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया. जब कोई पहल नहीं हुई तब बाध्य होकर धरना दिया गया है.

थापर नगर स्टेशन निरसा के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा है. यहां ईसीएल, बीसीसीएल, एमपीएल के लगभग दस हजार श्रमिक थापर नगर स्टेशन के अगल-बगल रहते हैं. इसके बावजूद भी रेल प्रबंधक द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां के लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों पर यात्रा के लिए तीस किलोमीटर दूर धनबाद जाना पड़ता है. उनका कहना है कि यदि आने वाले 15 अगस्त तक इन मांगों पर रेल प्रबंधक द्वारा पूरा नहीं किया किया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आमरण अनशन और रेल का चक्का जाम करेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय जनता दल! प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- गठबंधन हो या न हो चुनाव की तैयारी हो गई शुरू

ये भी पढ़ें: लातेहार के जंगल में अज्ञात शख्स की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

धनबाद: आसनसोल रेल मंडल के अंतर्गत निरसा के थापर नगर रेलवे स्टेशन परिसर में विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया. यह धरना धनबाद जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी की अध्यक्षता में किया गया. इस संबंध में जिला अध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने कहा धनबाद-पटना इंटरसिटी, मौर्या एक्सप्रेस, दुमका-रांची इंटरसिटी, शक्तिपुंज सहित कई अन्य ट्रेनों के ठहराव की सुविधा उपलब्ध करायी जाए. साथ ही जो लोकल ट्रेनें बंद हैं उसे भी अविलंब चालू किया जाए.

धरने पर बैठे एनसीपी जिलाध्यक्ष (ETV BHARAT)

इसके अलावा थापर नगर स्टेशन पर यात्री के लिए शेड का निर्माण और शौचालय की व्यवस्था की जाए. स्टेशन से रोड तक लाइट की व्यवस्था कराया जाए. जिलाध्यक्ष ने कहा कि पहले भी ऐसे पांच मांगों का मांग पत्र आसनसोल डीआरएम को दिया गया है, लेकिन इस पर कोई विचार नहीं किया गया. जब कोई पहल नहीं हुई तब बाध्य होकर धरना दिया गया है.

थापर नगर स्टेशन निरसा के औद्योगिक क्षेत्र से जुड़ा है. यहां ईसीएल, बीसीसीएल, एमपीएल के लगभग दस हजार श्रमिक थापर नगर स्टेशन के अगल-बगल रहते हैं. इसके बावजूद भी रेल प्रबंधक द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां के लोगों को एक्सप्रेस ट्रेनों पर यात्रा के लिए तीस किलोमीटर दूर धनबाद जाना पड़ता है. उनका कहना है कि यदि आने वाले 15 अगस्त तक इन मांगों पर रेल प्रबंधक द्वारा पूरा नहीं किया किया गया तो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले चरणबद्ध तरीके से आमरण अनशन और रेल का चक्का जाम करेगी.

ये भी पढ़ें: झारखंड में 22 सीटों पर चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय जनता दल! प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- गठबंधन हो या न हो चुनाव की तैयारी हो गई शुरू

ये भी पढ़ें: लातेहार के जंगल में अज्ञात शख्स की मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.