ETV Bharat / state

नक्सलियों के पत्र से खुलासा! टॉप कमांडरों की मीटिंग करवाते हैं सफेदपोश - Naxalite Sitaram Rajwar

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 2:56 PM IST

Meeting of Naxalite commanders. पलामू पुलिस ने पिछले दिनों इनामी नक्सली सीताराम रजवार को गिरफ्तार किया था. इसके पास से एक पत्र मिला है, जिससे बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. पत्र में इस बात का जिक्र है कि कई सफेदपोश नक्सली कमांडरों की मीटिंग करवाते हैं.

Meeting of Naxalite commanders
प्रतीकात्मक तस्वीर (ईटीवी भारत)

पलामू: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक पत्र हाथ लगा है. इस पत्र में सफेदपोशों और कई नाम है जो टॉप कमांडरों से संपर्क करवाते हैं. दरअसल, पलामू पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन जी को गिरफ्तार किया था. सीताराम रजवार के पास से पुलिस को एक पत्र मिला है. इस पत्र को बिहार के इलाके में गिरफ्तार हुआ माओवादी राजेंद्र सिंह ने सीताराम रजवार को लिखा है.

यह पत्र 2023 में लिखा गया था. पत्र में इस बात की जानकारी है कि माओवादियों के टॉप कमांडरों के बीच में आपसी मुलाकात में कौन-कौन से लोग भूमिका निभाते हैं. पुलिस सभी नाम का सत्यापन कर रही है. नाम का सत्यापन में झारखंड और बिहार की पुलिस संयुक्त रूप से भूमिका निभा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में नामों को ढूंढ रही है.

पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि माओवादी के कमांडर आपस में कौन-कौन से इलाकों में मुलाकात करते हैं. सीताराम रजवार के पास से मिले पत्र को पलामू पुलिस महत्वपूर्ण मान रही है. पत्र के माध्यम से पुलिस को माओवादियों के नेटवर्क के बारे में पता चला है.

"सीताराम रजवार के पास से पुलिस को पत्र मिला है. इस पत्र में पुलिस को कई नाम मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पत्र में जो नाम मिले हैं वो माओवादी कमांडरों को मिलवाते हैं."- रीष्मा रमेशन, एसपी (पलामू)

झारखंड बिहार सीमा पर माओवादी पत्र का कर रहे इस्तेमाल

पलामू पुलिस की जांच में पहले भी इस बात का खुलासा हुआ है कि झारखंड-बिहार सीमा पर माओवादी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए पत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. करीब एक वर्ष पहले पुलिस ने छतरपुर के इलाके से एक माओवादी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार माओवादी के पास से पुलिस को पत्र मिला था जिसमें लेवी देने वाले और लेवी पहुंचाने वालों के नाम थे.

ये भी पढ़ें-

माओवादी सीताराम रजवार ने थाना में जवानों की हत्या कर लूट लिए थे सभी हथियार, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 51 मामले - Maoist Sitaram Rajwar

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

पलामू: पुलिस को प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी का एक पत्र हाथ लगा है. इस पत्र में सफेदपोशों और कई नाम है जो टॉप कमांडरों से संपर्क करवाते हैं. दरअसल, पलामू पुलिस ने 10 लाख के इनामी माओवादी जोनल कमांडर सीताराम रजवार उर्फ रमन जी को गिरफ्तार किया था. सीताराम रजवार के पास से पुलिस को एक पत्र मिला है. इस पत्र को बिहार के इलाके में गिरफ्तार हुआ माओवादी राजेंद्र सिंह ने सीताराम रजवार को लिखा है.

यह पत्र 2023 में लिखा गया था. पत्र में इस बात की जानकारी है कि माओवादियों के टॉप कमांडरों के बीच में आपसी मुलाकात में कौन-कौन से लोग भूमिका निभाते हैं. पुलिस सभी नाम का सत्यापन कर रही है. नाम का सत्यापन में झारखंड और बिहार की पुलिस संयुक्त रूप से भूमिका निभा रही है और सीमावर्ती क्षेत्रों में नामों को ढूंढ रही है.

पत्र में इस बात का भी जिक्र है कि माओवादी के कमांडर आपस में कौन-कौन से इलाकों में मुलाकात करते हैं. सीताराम रजवार के पास से मिले पत्र को पलामू पुलिस महत्वपूर्ण मान रही है. पत्र के माध्यम से पुलिस को माओवादियों के नेटवर्क के बारे में पता चला है.

"सीताराम रजवार के पास से पुलिस को पत्र मिला है. इस पत्र में पुलिस को कई नाम मिले हैं, जिसका सत्यापन किया जा रहा है. पत्र में जो नाम मिले हैं वो माओवादी कमांडरों को मिलवाते हैं."- रीष्मा रमेशन, एसपी (पलामू)

झारखंड बिहार सीमा पर माओवादी पत्र का कर रहे इस्तेमाल

पलामू पुलिस की जांच में पहले भी इस बात का खुलासा हुआ है कि झारखंड-बिहार सीमा पर माओवादी एक दूसरे से संपर्क करने के लिए पत्र का इस्तेमाल कर रहे हैं. करीब एक वर्ष पहले पुलिस ने छतरपुर के इलाके से एक माओवादी को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार माओवादी के पास से पुलिस को पत्र मिला था जिसमें लेवी देने वाले और लेवी पहुंचाने वालों के नाम थे.

ये भी पढ़ें-

माओवादी सीताराम रजवार ने थाना में जवानों की हत्या कर लूट लिए थे सभी हथियार, बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 51 मामले - Maoist Sitaram Rajwar

10 लाख का इनामी माओवादी जोनल कमांडर गिरफ्तार, 70 अधिक हमले का है आरोपी - Naxalite arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.