राजनांदगांव: राजनांदगांव के आटरा गांव में नक्सलियों ने बैनर और पर्चा फेंक लोगों का खौफ बढ़ा दिया है. पर्चा में ग्राम प्रधान सहित अन्य लोगों के खिलाफ कई तरह की बातें लिखी गई है. जानकारी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
पुलिस ने बैनर और पर्चा किया जब्त: दरअसल ये पूरी घटना राजनांदगांव जिला के छुरिया थाना क्षेत्र के आटरा गांव की है. यहां गुरुवार को नक्सलियों का बैनर और पर्चा मिला है. पर्चा- बैनर मिलने के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. ग्रामीणों की मानें तो क्षेत्र में दहशत का माहौल है. पर्चे में गांव के ग्राम प्रधान के खिलाफ बातें लिखी हुई है. पुलिस ने बैनर और पर्चा को जब्त कर लिया है.
पर्चा के जरिए ग्रामीणों को दी गई धमकी: इस बारे में राजनांदगांव एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि छुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम आटरा में गुरुवार सुबह नक्सलियों के नाम पर एक बैनर लगा हुआ था. इसमें बहिष्कार करने के नाम पर ग्रामीणों को धमकी दी गई थी. पर्चे में नक्सली दलम का नाम लिखा गया है, वह भी उस एरिया में ऑपरेट नहीं हो रहा है. उसे संदिग्ध नजर से देखते हुए उसमें अन्य एंगल से भी जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल जांच की जा रही है कि बैनर और पर्चा किसने लगाया है.
बता दें कि नक्सली अक्सर अलग-अलग क्षेत्रों में अपना खौफ कायम रखने के लिए ऐसी हरकतें करते रहते हैं. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है. पुलिस इसे शरारत के तौर पर भी देख रही है. हालांकि गांव के लोगों में नक्सलियों को लेकर खौफ देखने को मिल रहा है. हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि ये पर्चा और बैनर किस नक्सली ने लगाया है.