नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण का मतदान जारी है.19 अप्रैल का ये दिन बस्तरवासियों के लिए नई सुबह लेकर आया है. बस्तर लोकसभा सीट के लिए नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र में लोगों के बीच खासा उत्साह है. मतदान को लेकर मतदाता उत्साहित हैं.अबूझमाड़ के मतदान केंद्रों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ग्रामीण मतदान करने पहुंच रहे हैं. नारायणपुर के दंडवन क्षेत्र से भी एक अच्छी तस्वीर सामने आई है. यहां 11 बजे तक 27.80 प्रतिशत मतदान हुआ है.
जहां हुई बीजेपी नेता की हत्या,वहां बंपर वोटिंग : लोकसभा चुनाव से दो दिन पहले 17 अप्रैल को नक्सलियों ने बीजेपी नेता पंचम दास की हत्या कर दी थी. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद भी दंडवन के ग्रामीणों में इसका कोई असर नहीं देखने को मिला. मतदान की शुरुआत होते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण दंडवन पोलिंग बूथ पर जुटे हैं. ग्रामीणों की भीड़ मतदान शुरु होने के एक घंटा पहले ही पोलिंग बूथ पर पहुंच गई थी.आपको बता दें कि इसी गांव में नक्सलियों ने दो दिन पहले पुलिस मुखबिर बताकर बीजेपी नेता की हत्या की थी.साथ ही साथ ग्रामीणों को मतदान में हिस्सा ना लेने की धमकी दी थी.बावजूद इसके ग्रामीणों ने मतदान के महापर्व में हिस्सा लिया.
कब हुई थी बीजेपी नेता की हत्या ?: नारायणपुर जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के दंडवन गांव में बीजेपी नेता और उपसरपंच पंचम दास की 17 अप्रैल को हत्या हुई थी. रात करीब 11 बजे नक्सलियों की स्मॉल एक्शन टीम पंचम के घर पहुंची.इसके बाद उसे अगवा करके अपने साथ सुनसान जगह ले गए.जहां धारदार हथियार से नक्सलियों ने पंचम की हत्या कर दी.
बस्तर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने पंचम दास को शक्तिकेंद्र सह संयोजक की जिम्मेदारी सौंपी थी. क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप के लिए चुनाव प्रचार का काम कर रहा था.हत्या के बाद नक्सलियों ने घटना स्थल के आसपास जगह-जगह बैनर बांधे थे. साथ ही कई पर्चे भी फेंके. बैनर पर्चों में नक्सलियों ने पंचम दास पर जनविरोधी, भ्रष्टाचार और पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया था.इस दौरान नक्सलियों ने लोकसभा चुनाव बहिष्कार की धमकी भी दी थी.