कोंडागांव: कोंडागांव में नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जिले के बायनार थाने में गुरुवार रात मोबाइल टावर और कंट्रोल पैनल को आग के हवाले कर दिया. ऐसी हरकतों से नक्सली चुनाव से पहले लोगों में खौफ बनाए रखना चाहते हैं. वहीं, नक्सलियों ने मोबाइल टावर जलाने के बाद बैनर पोस्टर भी टांगा.
ये है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला कोंडागांव के बायनार थाना क्षेत्र का है. यहां के केजंग गांव में नक्सलियों ने बीते रात जमकर उत्पात मचाया है. साथ ही यहां मोबाइल टावर और कंटॅोल पैनल को आग लगाकर बैनर पोस्टर लगा दिया है. नक्सलियों की इस हरकत के बाद से क्षेत्र के लोगों में खौफ हैं. इस पूरे मामले में कोंडागांव एएसपी सतीश भार्गव ने कहा कि, "क्षेत्र में नक्सली बैक फुट पर हैं. लोकसभा चुनाव के चलते केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कुछ घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार रात उन्होंने बयानार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत केजंग से लगे हुए मोबाइल टावर को जला दिया. उन्होंने कंट्रोल पैनल को भी बुरी तरह जला दिया है. बैक फुट पर होने के कारण वे बौखलाहट में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. नक्सलियों ने मोबाइल टावर में आगजनी के बाद बैनर पोस्टर भी टांगा दिया है."
बता दें कि छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा क्षेत्र में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं. इस बीच नक्सली बौखलाहट में कई जगहों पर आगजनी और बैनर-पोस्टर के माध्यम से अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं, ताकि लोगों में नक्सलियों का खौफ कायम रहे.