ETV Bharat / state

नक्सली दे रहे सोना लूट की वारदात को अंजाम! कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी कर रहा इनका इस्तेमाल - Gold robbery

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 10, 2024, 1:16 PM IST

Updated : Aug 10, 2024, 1:22 PM IST

Gold robbery in Palamu and Gumla. लगातार हो रहे सोना लूटकांडों में जेल से बाहर आए नक्सलियों के शामिल होने का खुलासा हुआ है. कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी ने इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए नक्सलियों का इस्तेमाल किया है. पलामू एसपी ने पूरे मामले का खुलासा किया है.

Gold robbery in Palamu and Gumla
गिरफ्तार नक्सलियों के साथ पलामू एसपी (ईटीवी भारत)

पलामू: झारखंड में सोना लूट कांड के तार जेल से बाहर आए नक्सलियों से जुड़ गए हैं. कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जेल से बाहर आए नक्सलियों का इस्तेमाल कर रहा है. पलामू पुलिस की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है.

पुलिस ने जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर ललन भुइयां उर्फ ​​अर्जुन जी उर्फ ​​अर्जुन सिंह और वीरेंद्र भुइयां को गिरफ्तार किया है. ललन भुइयां पलामू के सतबरवा के ढुलसुलमा का रहने वाला है जबकि वीरेंद्र भुइयां चैनपुर के चकरभोंगा का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्तौल, पांच गोलियां और एक बाइक बरामद की है.

सोना लूट से पहले लूटी गई बाइक

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ललन और वीरेंद्र पलामू में लूट की योजना बना रहे थे, इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ललन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है और जेल से बाहर आने के बाद वह मोनू सोनी के साथ सोना लूट की घटनाओं में शामिल रहा है.

25 जुलाई को गढ़वा के डंडा थाना क्षेत्र में ललन भुइयां और वीरेंद्र ने एक स्वास्थ्यकर्मी को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली थी. बाइक का इस्तेमाल गुमला में सोना लूटने में किया जाना था, लेकिन रास्ते में बाइक खराब हो गई, इसलिए लूट के लिए दूसरी बाइक का इस्तेमाल किया गया.

जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रहा है ललन भुईयां

ललन भुइयां प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है. ललन के खिलाफ पलामू के पांकी, लातेहार के चैनपुर, रामगढ़, गारू और गढ़वा के डंडा में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद मोनू सोनी ने ललन और वीरेंद्र से संपर्क कर सोना लूट की योजना बनाई थी. पुलिस छापेमारी में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

पुलिस-सोना लुटेरा फायरिंग मामला: घटनास्थल से खून और खोखा बरामद, पलामू-गुमला पुलिस का संयुक्त अभियान - Firing in Chainpur

कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ! - Crime News

पलामू: झारखंड में सोना लूट कांड के तार जेल से बाहर आए नक्सलियों से जुड़ गए हैं. कुख्यात सोना लुटेरा मोनू सोनी प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के जेल से बाहर आए नक्सलियों का इस्तेमाल कर रहा है. पलामू पुलिस की कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है.

पुलिस ने जेजेएमपी के पूर्व एरिया कमांडर ललन भुइयां उर्फ ​​अर्जुन जी उर्फ ​​अर्जुन सिंह और वीरेंद्र भुइयां को गिरफ्तार किया है. ललन भुइयां पलामू के सतबरवा के ढुलसुलमा का रहने वाला है जबकि वीरेंद्र भुइयां चैनपुर के चकरभोंगा का रहने वाला है. पुलिस ने दोनों के पास से एक पिस्तौल, पांच गोलियां और एक बाइक बरामद की है.

सोना लूट से पहले लूटी गई बाइक

पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि ललन और वीरेंद्र पलामू में लूट की योजना बना रहे थे, इसी क्रम में पुलिस ने छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. ललन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है और जेल से बाहर आने के बाद वह मोनू सोनी के साथ सोना लूट की घटनाओं में शामिल रहा है.

25 जुलाई को गढ़वा के डंडा थाना क्षेत्र में ललन भुइयां और वीरेंद्र ने एक स्वास्थ्यकर्मी को गोली मारकर उसकी बाइक लूट ली थी. बाइक का इस्तेमाल गुमला में सोना लूटने में किया जाना था, लेकिन रास्ते में बाइक खराब हो गई, इसलिए लूट के लिए दूसरी बाइक का इस्तेमाल किया गया.

जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रहा है ललन भुईयां

ललन भुइयां प्रतिबंधित नक्सली संगठन जेजेएमपी का पूर्व एरिया कमांडर रह चुका है. ललन के खिलाफ पलामू के पांकी, लातेहार के चैनपुर, रामगढ़, गारू और गढ़वा के डंडा में प्राथमिकी दर्ज है. एसपी ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद मोनू सोनी ने ललन और वीरेंद्र से संपर्क कर सोना लूट की योजना बनाई थी. पुलिस छापेमारी में सदर एसडीपीओ मणिभूषण प्रसाद, चैनपुर थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा समेत कई पुलिस अधिकारी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:

पलामू में सोना लूटकांड के आरोपी और पुलिस के बीच फायरिंग, पुलिस ने शुरू किया सर्च अभियान - Firing in Palamu

पुलिस-सोना लुटेरा फायरिंग मामला: घटनास्थल से खून और खोखा बरामद, पलामू-गुमला पुलिस का संयुक्त अभियान - Firing in Chainpur

कुख्यात सोना लुटेरा की तलाश में कई राज्यों की पुलिस, प्रदेश में हुई ज्वेलरी लूट की घटनाओं में है हाथ! - Crime News

Last Updated : Aug 10, 2024, 1:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.