ETV Bharat / state

अबूमझमाड़ एनकाउंटर अपडेट, मारे गए नक्सलियों के शव परिजनों को सौंपे गए, दो डेड बॉडी लेने कोई नहीं आया - ABUMJHAMAD ENCOUNTER NAXALITES

अबूमझमाड़ एनकाउंटर में मारे गए नक्सलियों के शव को परिजनों को सौंपा जा रहा है. दो शवों को लेने कोई नहीं आया है.

Abumjhamad encounter
अबूमझमाड़ एनकाउंटर केस में नया खुलासा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 9, 2024, 3:32 PM IST

जगदलपुर: अबूझमाड़ के थुलथुली, गवाड़ी, नेंदुर के जंगलों में 4 अक्टूबर को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. मारे गए सभी नक्सलियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. सभी शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. इन 31 शवों में 14 शव दंतेवाड़ा, 10 शव बीजापुर और 7 शव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रवाना किया गया. इनमें 2 शव अभी डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में ही रखे गए हैं. इन शवों को लेने उनके परिजन नहीं आए हैं.

दो शवों को परिजनों का इंतजार: जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर के मेडिकल कॉलेज में 7 शवों को लाया गया है. जिनमें 4 महिला और 3 पुरुष के शव हैं. इन 7 शवों में 5 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 2 शव अभी भी मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के शव गृह में रखे हुए हैं. भेजे गए माओवादियों के शव में फूलों उर्फ सुंदरी, बसंती, सोमे, बुधराम, जनीला और अर्जुन नाम के माओवादियों के शव हैं. सोहन और सोमे का शव अभी भी मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है. अब तक इनके परिजन शव लेने नहीं पहुंचे हैं. बाकी शवों को उनके परिजन लेकर गए हैं.

अबूझमाड़ में हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर: बता दें कि 4 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे गवाड़ी गांव के पास जंगल में देर शाम 8 बजे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 31 माओवादियों को मार गिराया था, जिनमें अबूझमाड़ की बड़ी लीडर नीति उर्फ उर्मिला मारी गई. घटना स्थल से नीति के अलावा अन्य 30 माओवादियों का शव बरामद किया गया था. साथ ही घटना स्थल से एलएमजी, एके-47, इंसास, एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर, बीजीएल सेल सहित अन्य विस्फोटक भी मिले.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की साजिश फेल, चार नक्सली गिरफ्तार
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर डबल कामयाबी, खूंखार नक्सली देवा के शागिर्द सहित चार नक्सलियों का सरेंडर
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह

जगदलपुर: अबूझमाड़ के थुलथुली, गवाड़ी, नेंदुर के जंगलों में 4 अक्टूबर को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए. मारे गए सभी नक्सलियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था. सभी शवों का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. इन 31 शवों में 14 शव दंतेवाड़ा, 10 शव बीजापुर और 7 शव को मेडिकल कॉलेज जगदलपुर रवाना किया गया. इनमें 2 शव अभी डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में ही रखे गए हैं. इन शवों को लेने उनके परिजन नहीं आए हैं.

दो शवों को परिजनों का इंतजार: जानकारी के मुताबिक जगदलपुर शहर के मेडिकल कॉलेज में 7 शवों को लाया गया है. जिनमें 4 महिला और 3 पुरुष के शव हैं. इन 7 शवों में 5 शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. 2 शव अभी भी मेडिकल कॉलेज डिमरापाल के शव गृह में रखे हुए हैं. भेजे गए माओवादियों के शव में फूलों उर्फ सुंदरी, बसंती, सोमे, बुधराम, जनीला और अर्जुन नाम के माओवादियों के शव हैं. सोहन और सोमे का शव अभी भी मेडिकल कॉलेज में रखा हुआ है. अब तक इनके परिजन शव लेने नहीं पहुंचे हैं. बाकी शवों को उनके परिजन लेकर गए हैं.

अबूझमाड़ में हुआ प्रदेश का सबसे बड़ा नक्सल एनकाउंटर: बता दें कि 4 अक्टूबर को सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में सबसे बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया. 4 अक्टूबर की सुबह 11 बजे गवाड़ी गांव के पास जंगल में देर शाम 8 बजे तक चली मुठभेड़ में जवानों ने 31 माओवादियों को मार गिराया था, जिनमें अबूझमाड़ की बड़ी लीडर नीति उर्फ उर्मिला मारी गई. घटना स्थल से नीति के अलावा अन्य 30 माओवादियों का शव बरामद किया गया था. साथ ही घटना स्थल से एलएमजी, एके-47, इंसास, एसएलआर, बीजीएल लॉन्चर, बीजीएल सेल सहित अन्य विस्फोटक भी मिले.

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले की साजिश फेल, चार नक्सली गिरफ्तार
बस्तर में नक्सल मोर्चे पर डबल कामयाबी, खूंखार नक्सली देवा के शागिर्द सहित चार नक्सलियों का सरेंडर
नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, पुलिस मुखबिरी का संदेह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.