राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है. नए जिले मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के सीतापुर गांव थाना क्षेत्र में नक्सली वारदात हुई. पिटेमेटा गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की निर्ममता से हत्या की.इस दौरान नक्सलियों ने ग्रामीण के शव पर नक्सली पर्चा भी चिपकाया.ताकि ग्रामीणों में नक्सलियों को लेकर दहशत बरकरार रहे. नक्सलियों ने पर्चे में ग्रामीण को पुलिस का मुखबिर बताया था.इसलिए ग्रामीण को मौत की सजा दी गई.फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरु की है.
मोबाइल टावर में भी लगाई आग : पिटेमेटा गांव में नक्सलियों ने एक ग्रामीण प्रेम सिंह घावड़े की धारदार हथियार से हत्या कर दी.इसके बाद गांव के मोबाइल टावर को भी आग के हवाले कर दिया.हत्या और आगजनी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घटना की पुष्टि मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी के एसपी वायपी सिंह ने की है.
''नक्सलियों द्वारा एक ग्रामीण की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. पिटेमेटा गांव की घटना है. पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.''- वायपी सिंह,एसपी
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होना है. दूसरे चरण में 26 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा सीट के लिए मतदान होगा.लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीण की हत्या की है.इस घटना के बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.पुलिस ने घटना के बाद इलाके में सर्च अभियान तेज किया है.