नारायणपुर: अबूझमाड़ में सर्चिंग पर निकले जवान आईईडी की चपेट में आ गए. नक्सलियों के इस हमले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड DRG के दो जवान घायल हो गए हैं. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया जा रहा है.
कच्चापाल में नया कैंप के पास आईईडी ब्लास्ट: नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि 18 दिसंबर को माड़ क्षेत्र में कोहकमेटा थाना क्षेत्र के कच्चापाल में नया कैंप खोला गया था. कैंप तक पहुंच मार्ग बनाने सड़क निर्माण के लिए डीआरजी के जवान निकले थे. जिस सड़क का निर्माण के लिए जवान निकले थे उसी के बगल के जंगल में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया, जिसकी चपेट में डीआरजी के 2 जवान आ गए.
आईईडी ब्लास्ट से जवान को गंभीर चोट: एसपी ने आगे बताया कि जवाबी कार्रवाई की जा रही है. IED ब्लास्ट में 2 जवान घायल है. एक जवान के पैर में गंभीर चोट आई है. दूसके जवान की हालत सामान्य है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नारायणपुर जिला अस्पताल में लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है. घायल जवानों की पहचान घासीराम मांझी और जनक पटेल के रूप में हुई है.
बीजापुर में नक्सलियों की साजिश नाकाम: यह हमला बीजापुर जिले में नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को नाकाम करने के एक दिन बाद हुआ है. गुरुवार को सुरक्षा बलों ने मुडवेंदी में माओवादियों की लगाई बारूदी सुरंग को डिफ्यूज किया. जवानों ने सभी बमों को मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया. मुडवेंदी में सीआरपीएफ की 199 वीं बटालियन का कैंप है.