ETV Bharat / state

नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी के साथ रांची जेल में हुआ हादसा, रिम्स में हुई भर्ती - Naxalite Prashant Bose wife

Naxalite Prashant Bose wife injured. रांची के बिरसा मुंडा जेल में नक्सली प्रशांत बोस की पत्नी हादसे का शिकार हो गई. जेल के वार्ड में गिरने से उसके हाथ टूट गए. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. वो साल 2021 से जेल में बंद है.

Naxalite Prashant Bose wife meets with accident in Ranchi jail
रांची जेल(फाइल फोटो) (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 16, 2024, 8:51 AM IST

रांचीः नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस की पत्नी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गिरने की वजह से घायल हो गई हैं. जेल प्रशासन के अनुसार प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी का हाथ फैक्चर हो गया है. शीला मरांडी को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया.

पति के साथ जेल में है शीला

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी बुधवार को जेल परिसर में गिर गई. इस घटना में उसका हाथ टूट गया और शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आयी हैं. जेल प्रशासन ने शीला को इलाज के लिए रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया है. शीला मरांडी के रिम्स में भर्ती होने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.

जेल प्रशासन के अनुसार बुधवार की अहले सुबह अपने वार्ड में ही उठने के दौरान वह गिर गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने बुधवार की शाम को उसे रिम्स में भर्ती कराया है.

2021 को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि सरायकेला पुलिस ने 12 नवंबर 2021 को एक करोड़ के इनामी माओवादियों के रीजनल ब्यूरो सचिव प्रशांत बोस और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था. दोनों को सरायकेला से डेढ़ साल पहले रांची जेल में शिफ्ट किया गया था. उस समय से दोनों रांची जेल में ही बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः

जेल से ईडी के गवाहों को प्रभावित करने का मामला, जेल के जमादार अवधेश को ईडी ने भेजा समन

रांची सेंट्रल जेल में एसएसपी और डीसी ने की छापेमारी, दो घंटे तक चली रेड

जेल से धमकी मामला: जेलर प्रमोद कुमार सहित सीनियर वार्डन और कम्प्यूटर ऑपरेटर सस्पेंड

रांचीः नक्सलियों के शीर्ष नेता प्रशांत बोस की पत्नी रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में गिरने की वजह से घायल हो गई हैं. जेल प्रशासन के अनुसार प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी का हाथ फैक्चर हो गया है. शीला मरांडी को इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती करवाया गया.

पति के साथ जेल में है शीला

रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में बंद माओवादियों के ईस्टर्न रीजनल ब्यूरो के सचिव प्रशांत बोस की पत्नी शीला मरांडी बुधवार को जेल परिसर में गिर गई. इस घटना में उसका हाथ टूट गया और शरीर के कुछ हिस्सों में चोटें आयी हैं. जेल प्रशासन ने शीला को इलाज के लिए रिम्स के ऑर्थो वार्ड में भर्ती कराया है. शीला मरांडी के रिम्स में भर्ती होने के बाद रिम्स की सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी कर दी गई है.

जेल प्रशासन के अनुसार बुधवार की अहले सुबह अपने वार्ड में ही उठने के दौरान वह गिर गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद जेल में मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया. इसके बाद उसे रिम्स में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसके बाद जेल प्रशासन ने बुधवार की शाम को उसे रिम्स में भर्ती कराया है.

2021 को हुई थी गिरफ्तारी

गौरतलब है कि सरायकेला पुलिस ने 12 नवंबर 2021 को एक करोड़ के इनामी माओवादियों के रीजनल ब्यूरो सचिव प्रशांत बोस और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया था. दोनों को सरायकेला से डेढ़ साल पहले रांची जेल में शिफ्ट किया गया था. उस समय से दोनों रांची जेल में ही बंद हैं.

ये भी पढ़ेंः

जेल से ईडी के गवाहों को प्रभावित करने का मामला, जेल के जमादार अवधेश को ईडी ने भेजा समन

रांची सेंट्रल जेल में एसएसपी और डीसी ने की छापेमारी, दो घंटे तक चली रेड

जेल से धमकी मामला: जेलर प्रमोद कुमार सहित सीनियर वार्डन और कम्प्यूटर ऑपरेटर सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.