बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. यह मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर इल्मिडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सेमलटोडी गांव के पास जंगल में सुबह करीब 10 बजे हुई.
छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली ढेर: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रेहाउंड्स, तेलंगाना के विशेष नक्सल विरोधी बल और बीजापुर पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. जहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एनकाउंटर बंद होने बाद जंगल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही एक कार्बाइन, एक ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, बैग और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.
छत्तीसगढ़ में इस साल के नक्सल एनकाउंटर: इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अलग अलग जिलों में सुरक्षा बलों ने 141 नक्सलियों को मार गिराया है. सबसे ज्यादा 139 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं. धमतरी जिले में दो नक्सली मारे गए. 15 जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में 8 नक्सली और पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक जवान मारा गया. 5 जून को नारायणपुर में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, जबकि 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 7 नक्सली मारे गए. 10 मई को बीजापुर में मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए और 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए. 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए.
SOURCE-PTI