ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली ढेर, दहशत का सामान बरामद - Encounter in Chhattisgarh

Encounter in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ तेलंगाना सीमा पर मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है. मौके से काफी नक्सली सामान बरामद हुआ है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. Chhattisgarh Telangana Border

Encounter in Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jul 20, 2024, 7:51 AM IST

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. यह मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर इल्मिडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सेमलटोडी गांव के पास जंगल में सुबह करीब 10 बजे हुई.

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली ढेर: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रेहाउंड्स, तेलंगाना के विशेष नक्सल विरोधी बल और बीजापुर पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. जहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एनकाउंटर बंद होने बाद जंगल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही एक कार्बाइन, एक ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, बैग और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

छत्तीसगढ़ में इस साल के नक्सल एनकाउंटर: इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अलग अलग जिलों में सुरक्षा बलों ने 141 नक्सलियों को मार गिराया है. सबसे ज्यादा 139 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं. धमतरी जिले में दो नक्सली मारे गए. 15 जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में 8 नक्सली और पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक जवान मारा गया. 5 जून को नारायणपुर में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, जबकि 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 7 नक्सली मारे गए. 10 मई को बीजापुर में मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए और 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए. 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए.

SOURCE-PTI

आखिर क्यों बस्तर में 41 ग्राम पंचायतों के बदले जा रहे नाम, जानिए क्या है वजह - Panchayat
छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सल मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर - Dantewada Naxal Attack

बस्तर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में तेलंगाना सीमा के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया. यह मुठभेड़ अंतरराज्यीय सीमा पर इल्मिडी पुलिस स्टेशन की सीमा के अंतर्गत सेमलटोडी गांव के पास जंगल में सुबह करीब 10 बजे हुई.

छत्तीसगढ़ तेलंगाना बॉर्डर पर मुठभेड़ में नक्सली ढेर: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ग्रेहाउंड्स, तेलंगाना के विशेष नक्सल विरोधी बल और बीजापुर पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड की एक संयुक्त टीम इलाके में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. जहां पहले से मौजूद नक्सलियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जवानों ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. एनकाउंटर बंद होने बाद जंगल से एक पुरुष नक्सली का शव बरामद किया गया. साथ ही एक कार्बाइन, एक ग्रेनेड, माओवादी वर्दी, बैग और माओवादी साहित्य भी बरामद किया गया. इलाके में अभी भी तलाशी अभियान जारी है.

छत्तीसगढ़ में इस साल के नक्सल एनकाउंटर: इस साल अब तक छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित अलग अलग जिलों में सुरक्षा बलों ने 141 नक्सलियों को मार गिराया है. सबसे ज्यादा 139 माओवादी बस्तर संभाग में मारे गए, जिसमें बीजापुर सहित 7 जिले शामिल हैं. धमतरी जिले में दो नक्सली मारे गए. 15 जून को नारायणपुर जिले में मुठभेड़ में 8 नक्सली और पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का एक जवान मारा गया. 5 जून को नारायणपुर में मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए, जबकि 23 मई को नारायणपुर-बीजापुर सीमा पर 7 नक्सली मारे गए. 10 मई को बीजापुर में मुठभेड़ में कम से कम 12 नक्सली मारे गए और 30 अप्रैल को नारायणपुर और कांकेर जिले की सीमा पर तीन महिलाओं समेत 10 नक्सली मारे गए. 16 अप्रैल को कांकेर जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए.

SOURCE-PTI

आखिर क्यों बस्तर में 41 ग्राम पंचायतों के बदले जा रहे नाम, जानिए क्या है वजह - Panchayat
छत्तीसगढ़ से नक्सली जल्द होंगे साफ, शहीद जवान भरतलाल साहू को श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान - CM Vishnudeo Big Statement
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पुलिस नक्सल मुठभेड़, एक महिला नक्सली ढेर - Dantewada Naxal Attack
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.