पलामूः नक्सली संगठन से जुड़े कमांडर के परिवार भी मुख्यमंत्री मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. कई कमांडरों के परिवारों ने भी मंईयां योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है. मंईयां योजना का लाभ लेने में भाकपा माओवादी, तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी), झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) से जुड़े कमांडरों के परिवार भी शामिल हैं. नक्सल घटना के आरोपी पूर्व महिला नक्सलियों ने भी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है.
दरअसल मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत पलामू प्रमंडल में 22 अगस्त तक पलामू, गढ़वा और लातेहार में 5.91 लाख महिलाओं को लाभ मिला है. पलामू में 2.84 लाख महिलाओं ने आवेदन दिया था, जिसमें से 2.65 लाख महिलाओं को योजना का लाभ दिया गया है. इस योजना के तहत महिलाओं के खाते में एक एक हजार रुपए महीना प्रतिमाह दिया जाना है.
नक्सल घटना के आरोपी ने दिया है आवेदन, कई के परिवारों को मिला लाभ
पलामू नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के रहने वाली एक नक्सल घटना के आरोपी महिला ने भी आवेदन दिया है. वहीं कई ऐसे टॉप कमांडर हैं जिनके परिवार को भी योजना का लाभ मिला है. 10 लाख के इनामी माओवादी कमांडर संजय गोदाराम पलामू के छतरपुर के देवगन का रहने वाला है, उसके परिवार से जुड़े सदस्यों को योजना का लाभ मिला है. पलामू के मनातू के डुमरी पंचायत से संबंध रखने वाले 15 लाख के इनामी आक्रमण और शशिकांत के परिवार से जुड़े लोगों ने आवेदन दिया है. पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के महूदंड के इलाके के विनोद यादव, नारायण यादव के परिवार से जुड़े लोगों ने भी आवेदन दिया है.
योजना सभी के लिए है महिलाओ को लाभ दिया जा रहा है. मुख्यधारा में शामिल होने के बाद जो लोग योजना का लाभ ले रहे उनका स्वागत है. जो लोग मुख्यधारा में शामिल नहीं हुए हैं वे सरकारी योजना का लाभ उठाएं एवं आत्मसमर्पण करें. आत्मसमर्पण नीति में मुखयधारा में शामिल होने वालों के लिए कई योजना है, उन्हें नगद राशि के साथ साथ उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की गई है. - वाईएस रमेश , डीआआईजी, पलामू
बूढापहाड़ के इलाके से भी बड़ी संख्या में योजना के लिए आवेदन
नक्सलियों के गढ़ रहे बूढ़ापहाड़ के इलाके में भी बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में 3908 परिवार हैं, जो 30 वर्षों के बाद मुख्यधारा से जुड़े हैं. बूढ़ापहाड़ के इलाके में करीब 30 हजार लोगों की आबादी है. बूढ़ापहाड़ के इलाके में 700 से अधिक महिलाओं को योजना का लाभ मिला है. लातेहार के इलाके में 15 लाख के इनामी छोटू खरवार, मनोहर गंझू, जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा, गढ़वा के इलाके में 10 लाख के इनामी माओवादी मृत्युंजय भुइयां के परिवार के सदस्यों ने भी आवेदन दिया है.
सभी लोग योजना का लाभ ले रहे हैं यह अच्छी बात है. मुख्यधारा से बाहर रहने वाले के परिवार भी इस योजना से जुड़े रहे हैं. कई लोगों को योजना से जोड़ा गया है. उनके परिवार के सदस्य भी इस योजना का लाभ उठा रहे हैं.- सुरेंद्र, पूर्व नक्सली
ये भी पढ़ेंः