नवादाः पत्नी और ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग आकर एक युवक ने खुदकुशी कर ली. घटना रजौली थाना इलाके के रजौली बीच बाजार की है. मृतक का नाम अरुण कुमार था और वो बीच बाजार के रहनेवाले रामचंद्र प्रसाद का पुत्र था. घटना की खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया .
पत्नी और ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोपः परिजनों ने इस घटना के लिए मृतक अरुण की पत्नी और ससुरालवालों को कसूरवार ठहराया है. परिजनों के मुताबिक " 3 साल पहले अरुण की पत्नी ज्योति देवी अपने पति से झगड़ा कर अपने मायके चली गई थी . जिसके बाद वहां से पति को बराबर फोन कर धमकी देती रहती थी. अनिता दोनों बच्चों को भी साथ लेकर चली गयी थी और अरुण को बच्चों से मिलने नहीं दिया जाता था."
पत्नी ने दर्ज कराया था केसः परिजनों की मानें तो "अरुण की पत्नी ने अरुण के खिलाफ केस भी दर्ज करा रखा था. अनिता हमेशा अरुण से उसे छोड़ देने और संपत्ति की मांग करती रहती थी, साथ ही वो दूसरी शादी करने की बात भी करती थी. इस कारण से अरुण पिछले 3 सालों से डिप्रेशन में चल रहा था और आखिरकार उसने खुदकुशी कर ली."
मौत की खबर सुनकर भी नहीं आई अनिताः मृतक अरुण के भाई विल्सन कुमार के मुताबिक "अरुण की मौत की खबर सुनकर भी अनिता नहीं आई है और न ही बच्चों को आने दे रही है". विल्सन कुमार ने बताया कि "अरुण के दाह-संस्कार के लिए बच्चों को मंगाने के लिए प्रशासन से भी हमने गुहार लगाई है." वहीं घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गयी है.
ये भी पढ़ेंःनवादा के जंगल में मिला युवक का शव, परिजनों ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या का आरोप