ETV Bharat / state

नवादा के हरदिया में दिखा जंगली हाथी, इलाके में लोगों के दिलों में दहशत - Elephant In Nawada

Nawada wild elephant: नवादा के हरदिया जंगल में एक जंगली हाथी दिखने के बाद इलाके में दहशत है, वहीं वन विभाग हाथी को भगाने की कोशिशों में जुटा हुआ है. वन विभाग के मुताबिक ये हाथी झारखंड के जंगली इलाके से भटककर आ गया है. पढ़िये पूरी खबर

Wild Elephant in Nawada
Wild Elephant in Nawada
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 15, 2024, 2:52 PM IST

Wild Elephant in Nawada

नवादाः झारखंड के जंगली इलाके से भटककर नवादा के जंगल में जंगली हाथी के आने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. बताया जाता है कि ये हाथी रजौली थाना इलाके के हरदिया के जंगल में देखा गया है. गांववालों ने हाथी देखे जाने की खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

आबादी वाले इलाके से दूर रखने की कोशिशः वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक "ये हाथी झारखंड के जंगली इलाके से भटकता हुआ यहां आ पहुंचा है." फिलहाल वन विभाग की टीम की पूरी कोशिश है कि हाथी को आबादी वाले इलाके में नहीं घुसने दिया जाए, इसलिए गुरुवार की रात से ही वन विभाग की एक टीम हाथी को भगाने की कोशिश में लगी है. विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रैंक्युलाइज भी किया जा सकता है.

"सचेत रहें लोगः" जिला वन पदाधिकारी संजीव रंजन खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा है. संजीव रंजन ने बताया कि "हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को भगाया जाए ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें."

"हाथी ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.लोगों में घबराहट है .हम लोगों से अपील करते हैं कि हाथी को देखकर कोई भी लोग हाथी पर पथराव ना करें. हाथी अगर किसी को नजर आता है, तो वह सूचना जरूर दें. लोगों से अपील है कि वह सचेत रहें. वन विभाग के द्वारा देर रात ही हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है" संजीव रंजन, डीएफओ

ये भी पढ़ेंःनवादा में 4 लोगों को कुचलने के बाद गया पहुंचा हाथी, वन विभाग की कई टीमें काबू पाने की कर रही कोशिश

Wild Elephant in Nawada

नवादाः झारखंड के जंगली इलाके से भटककर नवादा के जंगल में जंगली हाथी के आने के बाद पूरे इलाके में दहशत है. बताया जाता है कि ये हाथी रजौली थाना इलाके के हरदिया के जंगल में देखा गया है. गांववालों ने हाथी देखे जाने की खबर वन विभाग के अधिकारियों तक पहुंचा दी है, जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी को भगाने की कोशिशों में जुटा हुआ है.

आबादी वाले इलाके से दूर रखने की कोशिशः वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक "ये हाथी झारखंड के जंगली इलाके से भटकता हुआ यहां आ पहुंचा है." फिलहाल वन विभाग की टीम की पूरी कोशिश है कि हाथी को आबादी वाले इलाके में नहीं घुसने दिया जाए, इसलिए गुरुवार की रात से ही वन विभाग की एक टीम हाथी को भगाने की कोशिश में लगी है. विशेष परिस्थिति में हाथी को ट्रैंक्युलाइज भी किया जा सकता है.

"सचेत रहें लोगः" जिला वन पदाधिकारी संजीव रंजन खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने लोगों से सचेत रहने की अपील की है और हाथी दिखने पर तुरंत वन विभाग को सूचित करने को कहा है. संजीव रंजन ने बताया कि "हमारी कोशिश है कि जल्द से जल्द हाथी को भगाया जाए ताकि लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें."

"हाथी ने अभी तक कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.लोगों में घबराहट है .हम लोगों से अपील करते हैं कि हाथी को देखकर कोई भी लोग हाथी पर पथराव ना करें. हाथी अगर किसी को नजर आता है, तो वह सूचना जरूर दें. लोगों से अपील है कि वह सचेत रहें. वन विभाग के द्वारा देर रात ही हाथी के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है" संजीव रंजन, डीएफओ

ये भी पढ़ेंःनवादा में 4 लोगों को कुचलने के बाद गया पहुंचा हाथी, वन विभाग की कई टीमें काबू पाने की कर रही कोशिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.