ETV Bharat / state

फुलवरिया डैम में नहा रहे 6 दोस्तों में एक शख्स डूबा, तलाश में जुटा प्रशासन, किसी को नहीं आता था तैरना - Drowned youth missing in Nawada

Nawada Fulwaria Dam: नवादा के फुलवरिया डैम में एक युवक के डूबने का मामला सामने आया है. पुलिस और गोताखोरों की मदद से शव को ढूंढा जा रहा है. गर्मी से निजात पाने के लिए रजौली थानाक्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के समीप रजवरिया टोला से सुबह लगभग 11 बजे छह दोस्त नहाने के लिए फुलवरिया डैम गये हुए थे. इस दौरान एक युवक नहाने के क्रम में डूब गया. पढ़ें पूरी खबर

नवादा में युवक डूबा
नवादा में युवक डूबा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 5:10 PM IST

Updated : May 30, 2024, 5:50 PM IST

नवादा: नवादा ही नहीं पूरे बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए बुधवार को छह दोस्त फुलवरिया डैम में नहाने के लिए गये थे. जिसमें एक युवक डूब गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद प्रसाशन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से डैम में डूबे युवक की तलाश कर रही है.

नवादा के फुलवरिया डैम में युवक डूबा: दरअसल, रजौली थानाक्षेत्र के फुलवरिया डैम एक पर्यटक स्थल है. जहां लोग सैर-सपाटे और नहाने के लिए आते हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए रजौली थानाक्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के समीप रजवरिया टोला से सुबह लगभग 11 बजे छह दोस्त नहाने के लिए फुलवरिया डैम पहुंचे. सभी एक साथ डैम में छलांग लगा दी. नहाने के बाद 5 दोस्त बाहर निकल गए, लेकिन उसमें से एक दोस्त गहरे पानी में डूब गया.

किसी को नहीं आता था तैरना: डूबे युवक की पहचान पिंटू राजवंशी का 18 वर्षीय बेटा फंटूश कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि स्नान करने गये सभी युवकों को तैरने नहीं आता था. जिस कारण उसे डूबने से नहीं बचाया पाये. घटना के बाद सूचना पाकर सभी परिजन घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया.

"फुलवरिया डैम में एक युवक स्नान करने के दौरान डूब गया है. गोताखोरों की मदद से उसे खोजा जा रहा है. वह अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने के लिए आया था." -गुफरान मजहरी, सीओ

सीओ भी पहुंचे घटना स्थल: घटना की सूचना मिलते ही सीओ गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक की तालाश में जुट गये.बता दें कि डैम में डूबे पिंटू राजवंशी के पुत्र फंटुस कुमार के साथ 19 वर्षीय राजू कुमार पिता सुरेंद्र राजवंशी, 18 वर्षीय ऋतिक कुमार पिता बबलू राजवंशी, विक्रम कुमार पिता गोरे लाल राजवंशी उम्र 18 वर्ष, मनदीप कुमार पिता कारू राजवंशी उम्र 18 वर्ष और नीतीश कुमार पिता रंजीत राजवंशी उम्र 13 वर्ष नहाने के लिए डैम गए थे.

ये भी पढ़ें

नवादा: नवादा ही नहीं पूरे बिहार में प्रचंड गर्मी पड़ रही है. गर्मी से राहत पाने के लिए बुधवार को छह दोस्त फुलवरिया डैम में नहाने के लिए गये थे. जिसमें एक युवक डूब गया. घटना के बाद अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना के बाद प्रसाशन मौके पर पहुंचकर गोताखोरों की मदद से डैम में डूबे युवक की तलाश कर रही है.

नवादा के फुलवरिया डैम में युवक डूबा: दरअसल, रजौली थानाक्षेत्र के फुलवरिया डैम एक पर्यटक स्थल है. जहां लोग सैर-सपाटे और नहाने के लिए आते हैं. गर्मी से निजात पाने के लिए रजौली थानाक्षेत्र के प्रोजेक्ट कन्या विद्यालय के समीप रजवरिया टोला से सुबह लगभग 11 बजे छह दोस्त नहाने के लिए फुलवरिया डैम पहुंचे. सभी एक साथ डैम में छलांग लगा दी. नहाने के बाद 5 दोस्त बाहर निकल गए, लेकिन उसमें से एक दोस्त गहरे पानी में डूब गया.

किसी को नहीं आता था तैरना: डूबे युवक की पहचान पिंटू राजवंशी का 18 वर्षीय बेटा फंटूश कुमार के रूप में की गई. बताया जाता है कि स्नान करने गये सभी युवकों को तैरने नहीं आता था. जिस कारण उसे डूबने से नहीं बचाया पाये. घटना के बाद सूचना पाकर सभी परिजन घटनास्थल पहुंचकर स्थानीय पुलिस को सूचना दिया.

"फुलवरिया डैम में एक युवक स्नान करने के दौरान डूब गया है. गोताखोरों की मदद से उसे खोजा जा रहा है. वह अपने पांच अन्य दोस्तों के साथ डैम में स्नान करने के लिए आया था." -गुफरान मजहरी, सीओ

सीओ भी पहुंचे घटना स्थल: घटना की सूचना मिलते ही सीओ गुफरान मजहरी और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने फुलवरिया डैम पर पहुंचकर डूबे हुए युवक की तालाश में जुट गये.बता दें कि डैम में डूबे पिंटू राजवंशी के पुत्र फंटुस कुमार के साथ 19 वर्षीय राजू कुमार पिता सुरेंद्र राजवंशी, 18 वर्षीय ऋतिक कुमार पिता बबलू राजवंशी, विक्रम कुमार पिता गोरे लाल राजवंशी उम्र 18 वर्ष, मनदीप कुमार पिता कारू राजवंशी उम्र 18 वर्ष और नीतीश कुमार पिता रंजीत राजवंशी उम्र 13 वर्ष नहाने के लिए डैम गए थे.

ये भी पढ़ें

Youth Drowned In Nawada: पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

नवादा: आहर में डूबने से किशोरी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

मनेर में सब्जी लदी नाव डूबी, दो लोग लापता, 10 लोगों ने तैरकर बचाई जान - Boat capsized in Ganga in Patna

लखीसराय में किऊल नदी से युवक का शव बरामद, नहाने के दौरान डूबा मजदूर

गया में प्रतिमा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबा युवक, खोजबीन में जुटी SDRF की टीम

Last Updated : May 30, 2024, 5:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.