पटना: बिहार के नवादा जिले में 80 से ज्यादा दलितों के घरों को आग के हवाले किए जाने के बाद बिहार में जातीय संघर्ष को लेकर एक बार फिर से सवाल उठने लगे हैं. अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है. जिसपर बिहार के प्रभारी मोहन प्रकाश एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि नवादा में बर्बरता पर पूरे बिहार में कांग्रेस प्रदर्शन करेगी.
नवादा घटना पर कांग्रेस का राज्यव्यापी प्रदर्शन: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष डॉ अखिलेश प्रसाद सिंह ने नवादा में हुए घटना की निंदा की.उन्होंने कहा कि कांग्रेस की डेलिगेशन वहां गई थी. वहां जाने के बाद के अपने अनुभव को बताया कि कितना वीभत्स वहां का दृश्य है. इस मामले पर अगर सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी.
राहुल गांधी को दी जा रही धमकी: बिहार कांग्रेस के प्रभारी मोहन प्रकाश ने कहा कि हमारे नेता और देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी को भाजपा और एनडीए के नेता मंत्री जान से मारने की धमकी, जुबान काट लेने की धमकी केंद्रीय दे रहे हैं. दुनिया में किसी भी देश में सदन के अंदर प्रधानमंत्री से कम नेता विपक्ष का स्थान नहीं होता है, लेकिन तकलीफ इस बात की है और शर्मनाक है. इस देश के लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कि प्रधानमंत्री और उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा अब तक खेद नहीं जताया गया और न ही खंडन किया हुआ.
"कांग्रेसजन कोई छुई मुई नहीं है जो डर जाएंगे. इस देश के लोगों की तकलीफ, बेरोज़गारी, महंगाई और लूट के खिलाफ कांग्रेस पार्टी आवाज उठाती रहेगी. हमारे एक कद्दावर केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने राजनीतिक शुचिता से थोड़ा इत्तर बयान देने पर उनको कांग्रेस से निलंबित कर दिया गया लेकिन इससे भी भाजपा ने सबक नहीं लिया."-मोहन प्रकाश, प्रभारी, बिहार कांग्रेस
वन नेशन वन इलेक्शन एक शगुफा: मोहन प्रकाश ने वन नेशन वन इलेक्शन को एक शगुफा करार दिया है. उन्होंने कहा कि वन नेशन वन इलेक्शन पर मैं इन्हें चार सौ पार वाली बात याद दिलाना चाहता हूं और यह स्पष्ट था कि कैसे ये लोग संविधान को खत्म करने पर तुले थे. सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया है कि संविधान के मूल ढांचा में परिवर्तन करा सकें. ये चुनाव आयोग को आगे कराकर चाहते हैं कि इस फैसले को बदल दिया जायें.
लोगों को मिल रहा महंगी तेल: बिहार कांग्रेस प्रभारी मोहन प्रकाश ने देश के जीडीपी पर बोलते हुए कहा कि हमारी इकॉनोमी लगातार गिर रही है; क्रूड ऑयल के दाम दुनिया में कम हो रहा है और हमारे देश में इसका लाभ क्यों नहीं मिल रहा है? आज जैव ईंधन का दाम बढ़ रहा है और जब कांग्रेस की सरकार थी तो हम सब्सिडी देते थे ताकि आम इंसान को वाजिब दाम में ईंधन मिल सकें.
स्मार्ट मीटर लूट का अड्डा बना: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस सेवादल के बोधगया तक के पदयात्रा पर अखिलेश सिंह ने कहा कि इसमें कई इंजीनियर और निदेशक की मिलीभगत हैं, जो बिहार सरकार के साथ मिलकर जनता को लूटने का काम कर रहे थे हम उनकी खिलाफत करते हैं.
ये भी पढ़ें
'दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए', नवादा कांड पर चिराग की CM नीतीश से मांग - Chirag Paswan