ETV Bharat / state

'लॉ एंड ऑर्डर संभालने में नीतीश कुमार फेल,' नवादा अग्निकांड पर लालू यादव का हमला - Lalu Prasad Yadav - LALU PRASAD YADAV

Lalu Prasad Yadav: नवादा में दलितों के 100 घर जलाए जाने को लेकर लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए उन्हें लॉ एंड ऑर्डर संभालने में फेल करार दिया.

NAWADA DALIT BASTI FIRE
लालू प्रसाद यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 19, 2024, 2:52 PM IST

नवादा अग्निकांड पर लालू यादव की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पटना: बिहार की नवादा की घटना को लेकर सियासत जारी है. दलितों के 100 घर जलाए जाने और फायरिंग की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं नीतीश के बड़े भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसको लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है.

लालू का नीतीश सरकार पर हमला: लालू यादव ने कहा कि बिहार में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि नवादा में जो भी हुआ है वो बहुत ही गलत हुआ है. बिहार का लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है.

"नीतीश कुमार फेल हैं. लॉ एंड ऑर्डर बिहार का उनसे संभल नहीं रहा है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

तेजस्वी ने भी किया प्रहार: वहीं नवादा अग्निकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने इसके लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए हैं. यह भारत देश की ही घटना है. कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है.

राहुल-प्रियंका ने भी कसा तंज: नवादा की घटना को लेकर विपक्ष हमलावर है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इसको लेकर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाए.

नवादा अग्निकांड पर विपक्ष की घेराबंदी: बिहार में 2025 में चुनाव होना है. उससे पहले नवादा की घटना ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. दलितों को साधने के लिए पहले से ही रणनीति बन रही है. वहीं नवादा की आग में सभी दल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त' नवादा में दलितों पर अत्याचार पर भड़के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी - Nawada Dalit Basti Fire

100 घर फूंके, फायरिंग.. नवादा में दलित बस्ती में किसने लगाई आग? - Nawada Fire Incident

नवादा अग्निकांड पर लालू यादव की प्रतिक्रिया (ETV Bharat)

पटना: बिहार की नवादा की घटना को लेकर सियासत जारी है. दलितों के 100 घर जलाए जाने और फायरिंग की घटना के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर बैठक की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. वहीं नीतीश के बड़े भाई और आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने इसको लेकर बिहार सरकार पर हमला किया है.

लालू का नीतीश सरकार पर हमला: लालू यादव ने कहा कि बिहार में कोई कानून व्यवस्था नहीं है. उन्होंने कहा कि नवादा में जो भी हुआ है वो बहुत ही गलत हुआ है. बिहार का लॉ एंड ऑर्डर चौपट हो चुका है.

"नीतीश कुमार फेल हैं. लॉ एंड ऑर्डर बिहार का उनसे संभल नहीं रहा है."- लालू प्रसाद यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी

तेजस्वी ने भी किया प्रहार: वहीं नवादा अग्निकांड को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी निशाना साधा है. उन्होंने इसके लेकर पीएम मोदी पर हमला किया है. तेजस्वी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी, बिहार में आपकी डबल इंजन पॉवर्ड सरकार में दलितों के घर जला दिए गए हैं. यह भारत देश की ही घटना है. कृपया इस मंगलराज पर दो शब्द तो कह दिजीए कि यह सब प्रभु की मर्जी से हो रहा है.

राहुल-प्रियंका ने भी कसा तंज: नवादा की घटना को लेकर विपक्ष हमलावर है. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी इसको लेकर हमला किया है. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा और एनडीए के सहयोगी दलों के नेतृत्व में ऐसे अराजक तत्व शरण पाते हैं. भारत के बहुजनों को डराते हैं, दबाते हैं, ताकि वो अपने सामाजिक और संवैधानिक अधिकार भी न मांग पाए.

नवादा अग्निकांड पर विपक्ष की घेराबंदी: बिहार में 2025 में चुनाव होना है. उससे पहले नवादा की घटना ने विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा दे दिया है. दलितों को साधने के लिए पहले से ही रणनीति बन रही है. वहीं नवादा की आग में सभी दल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें

'बिहार में कानून-व्यवस्था ध्वस्त' नवादा में दलितों पर अत्याचार पर भड़के राहुल गांधी और प्रियंका गांधी - Nawada Dalit Basti Fire

100 घर फूंके, फायरिंग.. नवादा में दलित बस्ती में किसने लगाई आग? - Nawada Fire Incident

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.