नवादा: जिले के अनैला बारा गांव में अपराधियों ने सुनील रजक नामक शख्स की बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी. बताया जाता है कि हत्या के बाद अपराधियों ने शव के सिर, दोनों हाथ और दोनों पैर गायब कर दिये और शव को बधार में फेंक दिया. इस हत्या की खबर पाकर मौके पर पहुंची रोह थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
आधा शरीर देख पत्नी ने की शिनाख्तः बताया जाता है कि सुबह-सुबह जब ग्रामीण बधार की तरफ गये तो शव पड़ा देखा. शव मिलने की खबर आग की तरह गांव में फैल गयी.सिर और हाथ -पैर नहीं होने के कारण शव की पहचान करना मुश्किल हो रहा था ,लेकिन मृतक की पत्नी ने शव की पहचान की. मृतक का नाम सुनील रजक था. 47 साल का सुनील गांव में ही लॉन्ड्री का काम करता था.
सुनील को बुलाकर ले गये थे दो लोगः बताया जाता है कि सुनील रजक को शनिवार की रात ही रोह गांव के रहनेवाले दो लोग छठी कार्यक्रम में ले जाने के लिए घर से बुलाकर ले गए थे.जिसके बाद से सुनील घर वापस नहीं लौटा था. परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन सुनील का कहीं पता नहीं चल पाया. तीन दिन बाद यानी मंगलवार की सुबह सुनील का शव उसके गांव यानी अनैला बारा के बधार से क्षत-विक्षत हालत में पड़ा मिला.
मामले की जांच में जुटी पुलिसः तीन दिनों तक गायब रहने के बाद सुनील का शव उसके गांव से मिलने के बाद ये बात साफ लग रही है कि किसी दूसरी जगह हत्या के बाद सुनील का क्षत-विक्षत शव बधार में फेंका गया होगा. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा के सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गयी है.