ETV Bharat / state

नवरात्र को लेकर मां बम्लेश्वरी मंदिर में खास तैयारियां, भक्तों के लिए इस बार होंगे ऐसे इंतजाम - SHARDIYA NAVRATRI 2024

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 3 hours ago

छत्तीसगढ़ की धर्म नगरी डोंगरगढ़ में आगामी शारदीय नवरात्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. शहर में लगने वाले मेले के आयोजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन की आज संयुक्त बैठक हुई. जिसमें पद यात्रियों की सुविधा, वाहनों की पार्किंग, मेले की तैयारी सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई.

IMPORTANT MEETING FOR NAVRATRI 2024
डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर (ETV Bharat)

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में आगामी क्वांर नवरात्र को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बुधवार को इस संबंध में संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र पर्व और मेले को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

डोंगरगढ़ में तैयारियों को लेकर अहम बैठक : डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में साल की दोनों नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में भव्य मेले का भी आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करती है. इस बार भी आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में आज बड़ी मां बम्लेश्वरी मंदिर के छीरपानी स्तिथि प्रांगण में अहम बैठक हुई.

डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्र की तैयारियां तेज (ETV Bharat)

नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में बहुत बड़ा मेला लगता है. इस दौरान करीब 15 लाख लोग यहां दर्शन करने दूर दूर से आते हैं. इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दें, साफ सफाई व्यवस्था अच्छी हो. इसे लेकर आज मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के लोगों ने मिलकर चर्चा की है. हर साल की तरह इस बार भी बेहतर तरीके से नवरात्र की तैयारी हम करेंगे. : संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव

तैयारियों को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश : इस अहम बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं एसपी ने भी नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर तैयारी करने की बात कही बै. विधायक हर्षिता बघेल ने मेले के दौरान अतिरिक्त बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने की मांग की. ताकि जिससे श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो. वहीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने रोप वे के संचालन और मेंटेनेंस के संबंध में जानकारी साझा की.

सभी जिम्मेदार लोगों ने माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो और डोंगरगढ़ से श्रद्धालु अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं, इसे प्राथमिकता देने पर हम सभी ने चर्चा की है. नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. : मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव

आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बैठक में चर्चा की गई. नवरात्रि मेल की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है. इस दौरान बैठक में राजनांदगांव कलेक्टर, एसपी, डोंगरगढ़ विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, सभी विभागों के अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष और ट्रस्टी सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

जांजगीर में अधिकारियों को लोगों ने खराब सड़कों पर घुमाया, चक्काजाम कर की रोड बनवाने की मांग - Janjgir Villagers Protest
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba

राजनांदगांव : डोंगरगढ़ में आगामी क्वांर नवरात्र को लेकर मंदिर ट्रस्ट और जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरु कर दी है. बुधवार को इस संबंध में संयुक्त बैठक बुलाई गई, जिसमें प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी देवी मंदिर में नवरात्र पर्व और मेले को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग और मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी समेत जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.

डोंगरगढ़ में तैयारियों को लेकर अहम बैठक : डोंगरगढ़ स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बम्लेश्वरी मंदिर में साल की दोनों नवरात्र पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में भव्य मेले का भी आयोजन मंदिर ट्रस्ट समिति और जिला प्रशासन संयुक्त रूप से करती है. इस बार भी आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहे नवरात्र पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन संयुक्त रूप से तैयारियों में जुटी हुई है. इस संबंध में आज बड़ी मां बम्लेश्वरी मंदिर के छीरपानी स्तिथि प्रांगण में अहम बैठक हुई.

डोंगरगढ़ में शारदीय नवरात्र की तैयारियां तेज (ETV Bharat)

नवरात्र के दौरान डोंगरगढ़ में बहुत बड़ा मेला लगता है. इस दौरान करीब 15 लाख लोग यहां दर्शन करने दूर दूर से आते हैं. इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं दें, साफ सफाई व्यवस्था अच्छी हो. इसे लेकर आज मंदिर ट्रस्ट, जिला प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका के लोगों ने मिलकर चर्चा की है. हर साल की तरह इस बार भी बेहतर तरीके से नवरात्र की तैयारी हम करेंगे. : संजय अग्रवाल, कलेक्टर, राजनांदगांव

तैयारियों को लेकर दिए जरूरी दिशा निर्देश : इस अहम बैठक में कलेक्टर ने सभी विभागों के अधिकारियों को तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. वहीं एसपी ने भी नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर तैयारी करने की बात कही बै. विधायक हर्षिता बघेल ने मेले के दौरान अतिरिक्त बायो टॉयलेट की व्यवस्था करने की मांग की. ताकि जिससे श्रद्धालुओं को तकलीफ न हो. वहीं मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने रोप वे के संचालन और मेंटेनेंस के संबंध में जानकारी साझा की.

सभी जिम्मेदार लोगों ने माता के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो और डोंगरगढ़ से श्रद्धालु अपने साथ अच्छी यादें लेकर जाएं, इसे प्राथमिकता देने पर हम सभी ने चर्चा की है. नवरात्र में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने को लेकर भी दिशा निर्देश दिए गए हैं. : मोहित गर्ग, एसपी, राजनांदगांव

आगामी नवरात्रि पर्व के दौरान मां बमलेश्वरी मंदिर डोंगरगढ़ में दूर-दूर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर बैठक में चर्चा की गई. नवरात्रि मेल की तैयारी को लेकर भी चर्चा हुई है. इस दौरान बैठक में राजनांदगांव कलेक्टर, एसपी, डोंगरगढ़ विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष, सभी विभागों के अधिकारी, मंदिर ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष और ट्रस्टी सहित शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए.

जांजगीर में अधिकारियों को लोगों ने खराब सड़कों पर घुमाया, चक्काजाम कर की रोड बनवाने की मांग - Janjgir Villagers Protest
लोगों की नींद उड़ाकर जंगल में चैन की नींद ले रहा गजराज का परिवार, ड्रोन कैमरे में कैद हुई शानदार तस्वीर - Elephant Sleeping in Forest
शिक्षक मांगने जनदर्शन में पहुंचे आत्मानंद स्कूल के बच्चे, कहा - "हमारी पढ़ाई नहीं हो पाती, हमें टीचर चाहिए" - Teachers Shortage in korba
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.