ETV Bharat / state

अश्व पर होगा माता रानी का आगमन और हाथी पर होंगी विदा, मां शैलपुत्री की पूजा के साथ शुरू हुई चैत्र नवरात्रि - NAVRATRI FESTIVAL

चैत्र मास शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं. इस साल चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू होने के कारण माता अश्व पर सवारी करके आएगी और नवरात्र समापन के दिन बुधवार होने से हाथी पर सवार होगी. हालांकि, धर्म शास्त्रों से जुड़े लोगों में इस बात को लेकर मत भिन्नता है. कुछ शास्त्रियों का कहना है कि नवरात्रि में मां दुर्गा का आगमन जिस विशेष वाहन में होता है. उसका खास महत्व होता है.

Navratri festival will start from 9th April, Maa Durga will be worshipped.
नवरात्र पर्व 9अप्रैल से होगा शुरू, मां दुर्गा की होगी आराधना
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 8, 2024, 3:02 PM IST

Updated : Apr 9, 2024, 6:59 AM IST

बीकानेर. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11:51 बजे से शुरू होकर अगले दिन 9 अप्रैल को रात 8:31 बजे तक प्रतिपदा तिथि रहेगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य है, इसलिए 9 अप्रैल को ही प्रथम नवरात्र पर घटस्थापना की जाएगी. नवसंवत्सर का प्रारंभ भी इसी दिन से होगा.

नवरात्र में मां दुर्गा किस सवारी पर आएगी इसको लेकर नवरात्र के शुरू होने के वार से जोड़कर देखा जाता है. वैसे तो मां का वाहन सिंह को माना जाता है, लेकिन कुछ धर्म शास्त्रियों का मानना है कि हर साल नवरात्र के समय वार के अनुसार माता अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती हैं. इस साल चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू होने के कारण माता अश्व पर सवारी करके आएगी और नवरात्र समापन के दिन बुधवार होने से हाथी पर सवार होगी. नवरात्र शुरू होने वाले वार और देवी का किस सवारी से आगमन होता है. इसको लेकर शुभ अशुभ संकेत मिलने की बात भी कही जाती है.

पढें: आज है सोमवती अमावस्या और साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन उपायों से होगी मनोकामना पूरी

देवी की सवारी सिंह, बाकी भ्रांति: पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू देवी के चैत्र नवरात्रि में नौका पर सवार होने की बात पर अपना मत रखते हुए कहते हैं कि देवी का नौका पर सवार होने की बात प्रमाणिक नहीं मानी जा सकती है. वे कहते हैं कि मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं. ऐसे में नवरात्र में नौका या किसी अन्य वाहन पर सवार होने की बात केवल मनगढ़ंत बात है. इस पर तर्क करना भी अनुचित ही होगा. पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि मकर सक्रांति के आगमन पर मां दुर्गा की सवारी से जुड़ी बात लागू होती है. इसको शुभ और अशुभ संकेत फल से जोड़कर देखा जाता है. किराडू कहते हैं कि शुभ और अशुभ संकेत का फल सवारी से जोड़कर देखने की बात देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में होती है, लेकिन उत्तर भारत में इस तरह की भ्रांति नहीं है. अच्छी फसल कठोर निर्णय ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस साल सत्ता में रहने वाले लोगों में निर्णयों को लेकर हठधर्मिता देखने को मिलेगी. हाथी पर प्रस्थान करने का मतलब अच्छी बरसात के साथ अच्छी फसल की पैदावार से जोड़ा जाता है.

बीकानेर. चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से चैत्र नवरात्र की शुरुआत होती है. इस साल चैत्र शुक्ल की प्रतिपदा तिथि 8 अप्रैल को रात्रि 11:51 बजे से शुरू होकर अगले दिन 9 अप्रैल को रात 8:31 बजे तक प्रतिपदा तिथि रहेगी. हिंदू धर्म में उदया तिथि मान्य है, इसलिए 9 अप्रैल को ही प्रथम नवरात्र पर घटस्थापना की जाएगी. नवसंवत्सर का प्रारंभ भी इसी दिन से होगा.

नवरात्र में मां दुर्गा किस सवारी पर आएगी इसको लेकर नवरात्र के शुरू होने के वार से जोड़कर देखा जाता है. वैसे तो मां का वाहन सिंह को माना जाता है, लेकिन कुछ धर्म शास्त्रियों का मानना है कि हर साल नवरात्र के समय वार के अनुसार माता अलग-अलग वाहन पर सवार होकर आती हैं. इस साल चैत्र नवरात्र मंगलवार से शुरू होने के कारण माता अश्व पर सवारी करके आएगी और नवरात्र समापन के दिन बुधवार होने से हाथी पर सवार होगी. नवरात्र शुरू होने वाले वार और देवी का किस सवारी से आगमन होता है. इसको लेकर शुभ अशुभ संकेत मिलने की बात भी कही जाती है.

पढें: आज है सोमवती अमावस्या और साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन उपायों से होगी मनोकामना पूरी

देवी की सवारी सिंह, बाकी भ्रांति: पंचांगकर्ता पंडित राजेंद्र किराडू देवी के चैत्र नवरात्रि में नौका पर सवार होने की बात पर अपना मत रखते हुए कहते हैं कि देवी का नौका पर सवार होने की बात प्रमाणिक नहीं मानी जा सकती है. वे कहते हैं कि मां दुर्गा सिंह की सवारी करती हैं. ऐसे में नवरात्र में नौका या किसी अन्य वाहन पर सवार होने की बात केवल मनगढ़ंत बात है. इस पर तर्क करना भी अनुचित ही होगा. पंडित राजेंद्र किराडू कहते हैं कि मकर सक्रांति के आगमन पर मां दुर्गा की सवारी से जुड़ी बात लागू होती है. इसको शुभ और अशुभ संकेत फल से जोड़कर देखा जाता है. किराडू कहते हैं कि शुभ और अशुभ संकेत का फल सवारी से जोड़कर देखने की बात देश के दक्षिणी और पूर्वोत्तर राज्यों में होती है, लेकिन उत्तर भारत में इस तरह की भ्रांति नहीं है. अच्छी फसल कठोर निर्णय ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस साल सत्ता में रहने वाले लोगों में निर्णयों को लेकर हठधर्मिता देखने को मिलेगी. हाथी पर प्रस्थान करने का मतलब अच्छी बरसात के साथ अच्छी फसल की पैदावार से जोड़ा जाता है.

Last Updated : Apr 9, 2024, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.