ETV Bharat / state

नवोदय स्कूल वर्ग छह की नामांकन परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न, परीक्षा में विद्यार्थियों की उपस्थिति महज 52 प्रतिशत रही - नवोदय स्कूल वर्ग छह की नामांकन

Navodaya School enrollment exam in Sahibganj. साहिबगंज जिले के नौ केंद्रों पर शांतिपूर्वक पीएम श्री नवोदय स्कूल के वर्ग छह की नामांकन परीक्षा संपन्न हुई. सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हालांकि परीक्षा में काफी संख्या में विद्यार्थी अनुपस्थित रहे.

http://10.10.50.75//jharkhand/20-January-2024/jh-sah-01-exam-jh10026_20012024165440_2001f_1705749880_914.jpg
Navodaya School Enrollment Exam
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2024, 7:55 PM IST

साहिबगंज में नवोदय स्कूल की नामांकन परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते विद्यार्थी और जानकारी देते संवाददाता शिवशंकर कुमार.

साहिबगंज: पीएम श्री नवोदय स्कूल के वर्ग छह में नामांकन के लिए शनिवार को साहिबगंज जिले के नौ प्रखंडों के नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. सुबह 11:30 से 1:30 तक परीक्षा चली. जिलेभर से 4057 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया था. इस साल के सत्र के लिए 80 सीटों के लिए महज 2128 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1928 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस बल थे मौजूदः जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सुबह 10:00 बजे से अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे थे. हालांकि कई छात्र अपने साथ आधार कार्ड नहीं लाए थे. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. गेट पर खड़े शिक्षकों और पर्यवेक्षकों के द्वारा प्रवेश पत्र की जांच कर विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. राजस्थान इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर सबसे अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. स्कूल के बाहर परिजनों की भीड़ लगी रही. साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रही.

छात्रों ने साझा किए परीक्षा के अनुभवः इस संबंध में छात्र प्रफुल्ल कुमार यादव, गौतम, सरोज, विपिन और सरफराज ने बताया कि महीनों से उन्होंने परीक्षा की तैयारी की थी. परीक्षा को लेकर काफी तनाव था, लेकिन परीक्षा शुरू होने तक तनाव मुक्त हो गया. मानसिक योग्यता से जुड़े प्रश्न ठीक थे. अंक गणित हल्का कठिन था. वहीं भाषा परीक्षा के सारे सवाल ठीक थे. विद्यार्थियों ने कहा कि चयन होने की उम्मीद है.

छात्रों की अनुपस्थिति पर डीईओ ने जताई चिंताः परीक्षा संपन्न होने के बाद राजस्थान इंटर स्कूल से निकलने के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद ने कहा कि बहुत से छात्र परीक्षा में अनुपस्थिति रहे, यह चिंता का विषय है. रेलवे स्कूल में 266 ,राजस्थान में 145, संध्या कॉलेज में 237, उधवा प्रखंड के सेंटर पर 429 विद्यार्थी सहित अन्य कई सेंटर पर छात्र अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में सब्जी की खेती पर पाले की मार, किसान परेशान

साहिबगंज में नवोदय स्कूल की नामांकन परीक्षा देकर केंद्र से बाहर निकलते विद्यार्थी और जानकारी देते संवाददाता शिवशंकर कुमार.

साहिबगंज: पीएम श्री नवोदय स्कूल के वर्ग छह में नामांकन के लिए शनिवार को साहिबगंज जिले के नौ प्रखंडों के नौ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. सुबह 11:30 से 1:30 तक परीक्षा चली. जिलेभर से 4057 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए ऑनलाइन निबंधन कराया था. इस साल के सत्र के लिए 80 सीटों के लिए महज 2128 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1928 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे. सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.

परीक्षा केंद्रों में पर्यवेक्षक, दंडाधिकारी और पुलिस बल थे मौजूदः जिले के नौ परीक्षा केंद्रों पर पर्यवेक्षकों और दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई थी. सुबह 10:00 बजे से अभ्यर्थियों के परिजन परीक्षा केंद्र पहुंचने लगे थे. हालांकि कई छात्र अपने साथ आधार कार्ड नहीं लाए थे. इस कारण उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा. गेट पर खड़े शिक्षकों और पर्यवेक्षकों के द्वारा प्रवेश पत्र की जांच कर विद्यार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया. राजस्थान इंटर स्कूल परीक्षा केंद्र पर सबसे अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही. स्कूल के बाहर परिजनों की भीड़ लगी रही. साथ ही पुलिस बलों की तैनाती रही.

छात्रों ने साझा किए परीक्षा के अनुभवः इस संबंध में छात्र प्रफुल्ल कुमार यादव, गौतम, सरोज, विपिन और सरफराज ने बताया कि महीनों से उन्होंने परीक्षा की तैयारी की थी. परीक्षा को लेकर काफी तनाव था, लेकिन परीक्षा शुरू होने तक तनाव मुक्त हो गया. मानसिक योग्यता से जुड़े प्रश्न ठीक थे. अंक गणित हल्का कठिन था. वहीं भाषा परीक्षा के सारे सवाल ठीक थे. विद्यार्थियों ने कहा कि चयन होने की उम्मीद है.

छात्रों की अनुपस्थिति पर डीईओ ने जताई चिंताः परीक्षा संपन्न होने के बाद राजस्थान इंटर स्कूल से निकलने के क्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंद ने कहा कि बहुत से छात्र परीक्षा में अनुपस्थिति रहे, यह चिंता का विषय है. रेलवे स्कूल में 266 ,राजस्थान में 145, संध्या कॉलेज में 237, उधवा प्रखंड के सेंटर पर 429 विद्यार्थी सहित अन्य कई सेंटर पर छात्र अनुपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- साहिबगंज में सब्जी की खेती पर पाले की मार, किसान परेशान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.