बेतिया: नौतन विधायक नारायण साह के बेटे को ग्रामीणों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और पूछा कि विधायक ने क्या काम किया है. बताइये.कार्यों की जांच करने पहुंची केंद्रीय टीम के साथ पहुंचे विधायक पुत्र पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं केंद्रीय टीम और विधायक पुत्र पर आक्रोशित लोगों ने पथराव भी कर दिया.
नौतन विधायक के बेटे को ग्रामीणों ने खदेड़ा: नौतन विधायक व बिहार के पूर्व पर्यटन मंत्री नरायण साह के पुत्र को ग्रामीणों ने गांव से खदेड दिया और जिस टीम के साथ विधायक पुत्र पहुचे थे उस टीम को भी खदेड़ दिया. उनपर ग्रामीणों ने पथराव भी किया. विधायक पुत्र बॉडीगार्ड के साथ गांव पहुंचे थे. ग्रामीणों का आरोप हैं कि विधायक के बॉडीगार्ड को उनके पुत्र दबंगई के लिए दुरुपयोग करते हैं.
केंद्रीय टीम और विधायक पुत्र पर पथराव: बता दे कि पंचायती राज विभाग के केंद्रीय टीम जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में सड़क, पीसीसी, शौचालय आदि योजनाओं की जांच करने बेतिया पहुंची है. एक दिन पहले जिला परिषद अध्यक्ष के क्षेत्र का टीम ने जांच किया था. दूसरे दिन उपाध्यक्ष के क्षेत्र का जांच करने टीम बैरिया के बलुआ रामपुरवा गांव पहुंची थी.
विधायक की कार्यशैली पर ग्रामीणों ने उठाए सवाल: टीम के साथ क्षेत्र के भाजपा विधायक नरायण साह के पुत्र बबलू साह भी पहुंचे थे और शौचालय निर्माण पर सवाल खड़ा किये. जिस पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और जांच को प्रभावित करने का विधायक पुत्र पर आरोप लगाने लगे. विधायक पुत्र के पिता के बॉडीगार्ड के साथ गांव पहुंचने से लोग और उग्र हो गए.
टीम और विधायक पुत्र को पड़ा भागना: वहीं आक्रोशित ग्रामीण विधायक पुत्र से दस साल का हिसाब मांगने लगे. उनके पिता ने क्षेत्र के लिए क्या किया है, उसका हिसाब मांगने लगे. ग्रामीणों को आक्रोशित देख केंद्रीय टीम गांव से भाग खड़ी हुई. वहीं विधायक पुत्र को जलील कर गांव से खदेड़ते हुए पथराव किया गया, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पढ़ें- पर्यटन मंत्री नारायण साह ने देवघर की घटना पर जताया दुख, कहा- बिहार में रोपवे का हो रहा सर्वेक्षण