ETV Bharat / state

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई, 20 लाख की 40 हजार लीटर वाश किया नष्ट - Naugawa Police Action - NAUGAWA POLICE ACTION

अलवर की नोगावा थाना पुलिस ने 40 हजार लीटर वाश को नष्ट किया है. इसके अलावा शराब की भट्टियां भी पुलिस ने नष्ट की है. नष्ट की गई वाश की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

NAUGAWA POLICE ACTION
40 हजार लीटर वाश नष्ट
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 7:46 AM IST

40 हजार लीटर वाश नष्ट

अलवर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला पुलिस एक्शन मोड पर है. जिले की नोगावा थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर रविवार को 40,000 लीटर वाश नष्ट की है. इसके अलावा शराब की भट्टियां भी पुलिस ने नष्ट की है. नष्ट की गई वाश की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई का निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल और आरपीएस वृताधिकारी वृत रामगढ ओमप्रकाश ने किया. बता दें कि अवैध हथकड़ शराब के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और उपयोग पर रोकथाम के लिए रविवार को जिला पुलिस ने कई जगहों पर अभियान चलाया था, उसी के तहत यह कार्रवाई सामने आई है. दरअसल, रामगढ़ थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मुबारिकपुर रायसिख का बास व पडावदा रींगस बास जंगल में शराब की भट्टियों से अवैध हथकड़ शराब निकाली जा रही है. सूचना मिलते ही थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह व आबकारी दल अपनी टीम के साथ रविवार शाम को मुबारिकपुर व रायसिख का बास के जंगल में पहुंचे. जहां अवैध हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां बनी हुई थी, गड्‌डों में पलास्टिक की थैलियों में करीब 30,000 लीटर वाश भरी हुई थी. भट्टियों व वाश को नष्ट किया गया. इसके बाद मुबारिकपुर में में भट्टियों और करीब 10,000 लीटर वाश नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें : बूंदी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, करीब 3000 लीटर वाश किया नष्ट - Bundi Police Action

नोगावा थाना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनके खेतों में ये भट्टियां व वाश पाई गई हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

40 हजार लीटर वाश नष्ट

अलवर. लोकसभा आम चुनाव 2024 के तहत जिला पुलिस एक्शन मोड पर है. जिले की नोगावा थाना पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ मिलकर रविवार को 40,000 लीटर वाश नष्ट की है. इसके अलावा शराब की भट्टियां भी पुलिस ने नष्ट की है. नष्ट की गई वाश की कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है.

अलवर पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई का निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल और आरपीएस वृताधिकारी वृत रामगढ ओमप्रकाश ने किया. बता दें कि अवैध हथकड़ शराब के उत्पादन, भंडारण, परिवहन और उपयोग पर रोकथाम के लिए रविवार को जिला पुलिस ने कई जगहों पर अभियान चलाया था, उसी के तहत यह कार्रवाई सामने आई है. दरअसल, रामगढ़ थानाधिकारी को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मुबारिकपुर रायसिख का बास व पडावदा रींगस बास जंगल में शराब की भट्टियों से अवैध हथकड़ शराब निकाली जा रही है. सूचना मिलते ही थानाधिकारी भूपेन्द्र सिंह व आबकारी दल अपनी टीम के साथ रविवार शाम को मुबारिकपुर व रायसिख का बास के जंगल में पहुंचे. जहां अवैध हथकड़ शराब बनाने की भट्टियां बनी हुई थी, गड्‌डों में पलास्टिक की थैलियों में करीब 30,000 लीटर वाश भरी हुई थी. भट्टियों व वाश को नष्ट किया गया. इसके बाद मुबारिकपुर में में भट्टियों और करीब 10,000 लीटर वाश नष्ट किया गया.

इसे भी पढ़ें : बूंदी में अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई, करीब 3000 लीटर वाश किया नष्ट - Bundi Police Action

नोगावा थाना अधिकारी भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग के साथ मिलकर संयुक्त रूप से अवैध शराब बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई, जिनके खेतों में ये भट्टियां व वाश पाई गई हैं उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.