नूंह : हरियाणा के लाल ने एक बार फिर से राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रौशन कर दिया है. नूंह के सलमान खान ने नेशनल रोइंग चैंपियनशिप में दो अलग-अलग कॉम्पिटिशन में हिस्सा लेते हुए दो रजत पदक हासिल किए हैं.
सलमान ने जीते 2 रजत पदक : नूंह के तावडू नगर के रहने वाले रजत पदक विजेता सलमान खान ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के पुणे के आर्मी परिसर में 28 जनवरी से 3 फरवरी तक ओपन स्प्रिंट नेशनल रोइंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था. इसमें उन्होंने 500 मीटर और 2 किलोमीटर की रोइंग में हिस्सा लिया. बीते एक फरवरी को 2 किलोमीटर रोइंग कॉम्पिटिशन में नूंह के सलमान खान ने 7 मिनट 22 सेकेंड में रेस पूरी कर दूसरी रैंक हासिल की. जबकि 3 फरवरी को करीब 24 प्रतिभागियों के साथ ही 500 मीटर की स्पर्धा हुई. इसमें उन्होंने 1 मिनट 29 सेकेंड के वक्त में रेस पूरी कर फिर से दूसरा रैंक हासिल कर लिया.
भारतीय सेना के जवान हैं सलमान : सलमान ने जानकारी देते हुए बताया कि देशभर से इस स्पर्धा में उनके साथ कुल 24 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. दोनों ही कॉम्पिटिशन में रजत पदक विजेता सलमान ने अपनी सफलता का श्रेय द्रोणाचार्य अवॉर्डी कोच इस्माइल बेग को दिया है. उन्होंने बताया कि इस्माइल बेग ने ही उन्हें इसकी प्रॉपर ट्रेनिंग दी. फिलहाल सलमान खान राष्ट्रीय स्तर के शिविर से जुड़कर ओलिंपिक की तैयारियों में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि नूंह के तावडू नगर के रहने वाले सलमान खान भारतीय सेना के जवान हैं. इससे पहले भी वे राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं. सलमान एक बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं. सलमान की इस उपलब्धि पर परिजनों और खेल प्रेमियों ने खुशी जताई है.
ये भी पढ़ें : मेवात के छोरे ने गोवा में जीता गोल्ड, नूंह आने पर हुआ ग्रैंड वेलकम