लखनऊ: रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) आज थोड़ी देर में पदाधिकारी सम्मलेन शुरू होगा. इसमें भाग लेने के लिए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सोमवार को लखनऊ पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने बसपा नेताओं से उनकी पार्टी में शामिल होने की अपील की. साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमो से भी कहा कि यदि वह उनके साथ आती हैं तो उन्हें RPI का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया जाएगा.
उन्होंने RPI में बसपा के नेताओं के आने की अपील की. कहा कि बाबा साहब आंबेडकर के सिद्धांत को आगे बढ़ाना है तो बसपा के नेताओं को RPI में शामिल होना चाहिए. बसपा की जगह आरपीआई ले रही है. आठवले ने बसपा मुखिया मायावती से साथ आने की अपील की. कहा कि बसपा मुखिया साथ आएं तो उनको आरपीआई का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देंगे.
उन्होंने कहा कि विपक्ष कह रहा है कि मोदी सरकार संविधान बदल देगी लेकिन यह सब बेबुनियाद है. संविधान पर सवाल उठाना बाबा साहब का अपमान है. साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब टूट रहा है. उन्होंने बिहार में नीतीश कुमार का निर्णय सही ठहराया. कहा कि बंगाल में ममता अकेले चुनाव लड़ेगी. हर जगह गठबंधन टूट रहा है. उन्होंने दावा किया कि यदि यूपी में भाजपा आईपीआई को साथ ले तो बड़ी संख्या में बसपा से नाराज नेता साथ आएंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह आज सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात करेंगे.गृहमंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी में बसपा का विकल्प आरपीआई बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कहा कि महाराष्ट्र में पार्टी ने दो सीटें मांगी है. शिरडी लोकसभा सीट भी मांगी है. आठवले अब शाम चार बजे पदाधिकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ेंः रामलला के प्रति भक्तों की दीवानगी, 6 दिन में ही 18 लाख से अधिक लोगों ने किए दर्शन
ये भी पढ़ेंः यूपी पुलिस भर्ती 2023 की परीक्षा तिथि घोषित, जानिए कैसे मिलेगा एडमिट कार्ड