ETV Bharat / state

13 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन, लाखों मुकदमों का राजीनामा से होगा निस्तारण - Lok Adalat

राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. करीब दस लाख मुकदमे लोक अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं. इन मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों में कुल 512 बेंचों का गठन किया गया है.

13 जुलाई को लगेगी लोक अदालत
13 जुलाई को लगेगी लोक अदालत (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 7:43 PM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह दस बजे किया जाएगा. प्राधिकरण के सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि प्री-लिटिगेशन और लंबित मुकदमों में से दस लाख मुकदमे लोक अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं. इन मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों में कुल 512 बेंचों का गठन किया गया है. हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में पांच बेंच और जयपुर पीठ में चार बेंचों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- साल की दूसरी लोक अदालत 13 को, 19 तरह के मामलों का होगा निस्तारण - national lok adalat on july 13

राजीनामा से होगा निस्तारण : हरिओम अत्री ने बताया कि बताया कि निचली अदालतों में चेक अनादरण और मोटर दुर्घटना से जुड़े लंबित मुकदमों की भरमार है. ऐसे में दो लाख रुपए तक के चेक अनादरण प्रकरणों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है. वहीं, मोटर दुर्घटना के मामलों को दो भागों में बांटा गया है. जिन प्रकरणों में वाहन बीमित नहीं है, उनमें कलेक्टर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों की तरह पक्षकार की भूमि अटैच कर वादी को क्लेम दिलाने का प्रावधान है. ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की सुलह वार्ता कराई जाएगी. इसी तरह जिन मामलों में वाहन बीमित हैं, उनमें संबंधित बीमा कंपनी के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है. सदस्य सचिव ने बताया कि फैमिली कोर्ट में अब तक करीब सौ से अधिक प्रकरणों में राजीनामा की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सिविल और राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों में भी पक्षकारों के बीच राजीनामा कराया जा रहा है.

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राजस्थान हाईकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा. लोक अदालत का शुभारंभ राजस्थान हाईकोर्ट में सुबह दस बजे किया जाएगा. प्राधिकरण के सचिव हरिओम अत्री ने बताया कि प्री-लिटिगेशन और लंबित मुकदमों में से दस लाख मुकदमे लोक अदालत के समक्ष सूचीबद्ध करने के लिए चिन्हित किए जा चुके हैं. इन मुकदमों की सुनवाई के लिए अधीनस्थ अदालतों में कुल 512 बेंचों का गठन किया गया है. हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में पांच बेंच और जयपुर पीठ में चार बेंचों का गठन किया गया है.

इसे भी पढ़ें- साल की दूसरी लोक अदालत 13 को, 19 तरह के मामलों का होगा निस्तारण - national lok adalat on july 13

राजीनामा से होगा निस्तारण : हरिओम अत्री ने बताया कि बताया कि निचली अदालतों में चेक अनादरण और मोटर दुर्घटना से जुड़े लंबित मुकदमों की भरमार है. ऐसे में दो लाख रुपए तक के चेक अनादरण प्रकरणों को विशेष रूप से चिन्हित किया गया है. वहीं, मोटर दुर्घटना के मामलों को दो भागों में बांटा गया है. जिन प्रकरणों में वाहन बीमित नहीं है, उनमें कलेक्टर के माध्यम से राजस्व प्रकरणों की तरह पक्षकार की भूमि अटैच कर वादी को क्लेम दिलाने का प्रावधान है. ऐसे मामलों में दोनों पक्षों की सुलह वार्ता कराई जाएगी. इसी तरह जिन मामलों में वाहन बीमित हैं, उनमें संबंधित बीमा कंपनी के उच्चाधिकारियों से वार्ता की गई है. सदस्य सचिव ने बताया कि फैमिली कोर्ट में अब तक करीब सौ से अधिक प्रकरणों में राजीनामा की प्रक्रिया चल रही है. वहीं, सिविल और राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरणों में भी पक्षकारों के बीच राजीनामा कराया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.