ETV Bharat / state

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बोले- यूपी में बीजेपी जीतेगी सभी सीटें, इस बार टूटेगा 400 पार का भी रिकाॅर्ड - National General Secretary of BJP - NATIONAL GENERAL SECRETARY OF BJP

यूपी के गोरखपुर जिले में मंगलवार को राष्ट्रीय महामंत्री डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल (National General Secretary of BJP) बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 7:16 PM IST

गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक लोकसभा चुनाव के प्रभारी, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतने जा रही है. तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की सभी 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी. जिसमें यादव परिवार से भी जुड़ी हुई सीट भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि बड़ी शर्मिंदगी होती है राजनीति के इस भयावह दौर को देखकर. जहां सामाजिक न्याय के नाम पर समाज के बड़े-बड़े हिस्सों को यह परिवार जोड़ता है लेकिन, जब मौके की बात आती है तो उसे अपने परिवार में ले जाकर समाहित कर देता है. जनता ने तय कर लिया है कि मैडम की लोकसभा (मैनपुरी) सीट से लेकर सभी सीटों को, भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का इशारों-इशारों में यह कहना समाजवादी पार्टी की तरफ था. वह मैनपुरी से लेकर कन्नौज तक की सीट को भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीत लेने का भरोसा जाता रहे थे. राष्ट्रीय महामंत्री मंगलवार को गोरखपुर में थे. वह कर्नाटक से यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने पहुंचे थे और मीडिया से बात कर रहे थे.



राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी वर्ष 1980 में स्थापित होने के साथ ही, अपने बूथ टीम और कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ाने वाली पार्टी है. चुनाव दर चुनाव वह इस पर और मजबूती के साथ काम करते हुए आगे बढ़ रही है. जिसकी वजह से पार्टी को बड़ी सफलता मिल रही है. उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा प्रभारी के रूप में उन्होंने यह देखा है कि, प्रत्येक बूथ पर 50-50 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम है. जिसके सहारे वहां भी पार्टी बड़े रिजल्ट चुनाव में लाने जा रही है तो वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर चुनाव में अच्छे मतों से जीतते रहे हैं, जिसका असर इस बार के चुनाव में भी देखने को मिलेगा और लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.

यह भी पढ़ें : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

गोरखपुर में बूथ अध्यक्षों का सम्मेलन (वीडियो क्रेडिट : ETV Bharat)

गोरखपुर : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, राज्यसभा सांसद और कर्नाटक लोकसभा चुनाव के प्रभारी, डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा है कि, लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सभी सीटें जीतने जा रही है. तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव की सभी 10 की 10 सीटें बीजेपी जीतेगी. जिसमें यादव परिवार से भी जुड़ी हुई सीट भी शामिल है.

उन्होंने कहा कि बड़ी शर्मिंदगी होती है राजनीति के इस भयावह दौर को देखकर. जहां सामाजिक न्याय के नाम पर समाज के बड़े-बड़े हिस्सों को यह परिवार जोड़ता है लेकिन, जब मौके की बात आती है तो उसे अपने परिवार में ले जाकर समाहित कर देता है. जनता ने तय कर लिया है कि मैडम की लोकसभा (मैनपुरी) सीट से लेकर सभी सीटों को, भारतीय जनता पार्टी जीतने जा रही है. डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल का इशारों-इशारों में यह कहना समाजवादी पार्टी की तरफ था. वह मैनपुरी से लेकर कन्नौज तक की सीट को भी भारतीय जनता पार्टी के खाते में जीत लेने का भरोसा जाता रहे थे. राष्ट्रीय महामंत्री मंगलवार को गोरखपुर में थे. वह कर्नाटक से यहां बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करने पहुंचे थे और मीडिया से बात कर रहे थे.



राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि बीजेपी वर्ष 1980 में स्थापित होने के साथ ही, अपने बूथ टीम और कार्यकर्ताओं के बल पर आगे बढ़ाने वाली पार्टी है. चुनाव दर चुनाव वह इस पर और मजबूती के साथ काम करते हुए आगे बढ़ रही है. जिसकी वजह से पार्टी को बड़ी सफलता मिल रही है. उन्होंने कर्नाटक का जिक्र करते हुए कहा कि लोकसभा प्रभारी के रूप में उन्होंने यह देखा है कि, प्रत्येक बूथ पर 50-50 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम है. जिसके सहारे वहां भी पार्टी बड़े रिजल्ट चुनाव में लाने जा रही है तो वहीं गोरखपुर लोकसभा सीट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार हर चुनाव में अच्छे मतों से जीतते रहे हैं, जिसका असर इस बार के चुनाव में भी देखने को मिलेगा और लोकसभा प्रत्याशी रवि किशन बड़े अंतर से चुनाव जीतने में कामयाब होंगे.

यह भी पढ़ें : बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री बने डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल, सीएम योगी के लिए छोड़ी थी सीट

यह भी पढ़ें : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.